ऑपरेशन सिंदूर : पुंछ में आतंकी मूवमेंट..भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी…भारतीय सेना एक बार फिर कर सकती है कोई बड़ा धमाका!

Indian Air Force has free hand to take any action against terror and terrorists

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। अब इसके बाद एक और बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल भारत की मोदी सरकार की ओर से भारतीय वायुसेना को आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई खुली छूट दी गई है। इसके बाद भारतीय वायुसेना से साफ कह दिया गया है कि अगर उन्हें सीमा पार से कुछ संदिग्ध दिखाई दे तो वे पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

पुंछ में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन गुरुवार को पुंछ में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सूत्रों बताते हैं कि सेना को पुंछ स्थित सूरनकोट आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। एयरस्ट्राइक के बाद से ही लगातार एहतियात बरती जा रही है। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर NSA अजित डोभाल के बीच बैठक हुई है। यह बैठक करीब 50 मिनट चली। इससे पहले एनएसए डोभाल ने बुधवार सुबह भी पीएम नरेन्द्र मोदी को सेना के ऑपरेशन की जानकारी दी थी। वहीं संसद के पुस्तकालय भवन में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक की गई। इस बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों को सेना के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई।

अमृतसर में रात को हुए धमाके….धमाकों के बाद सुबह रॉकेट मिले

उधर दूसरी ओर पंजाब के अमृतसर में बीत रात 6 धमाके सुने गए है। यह धमाका दरअसल सोनिक बूम था। यह धमाका तब सुनाई देता है, जब फाइटरजेट्स ध्वनि की गति 1225 किमी प्रति घंटे से तेज हो जाती है। भारतीय सेना के हमले के अगले दिन गुरुवार को अमृतसर के तीन गांवों में रॉकेट के कई टुकड़े मिले है। स्थानीय पुलिस ने सेना को रॉकेट के ये टुकड़े सौंप दिए हैं।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version