ऑस्ट्रेलिया से पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट हारा भारत…

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबला में हराकर अंडर 19 2024 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने काम कर लिया है। रविवार को दोनों टीमों के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका में खेला गया। इस मैच में भारत को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबला में हराकर अंडर 19 2024 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने काम कर लिया है। रविवार को दोनों टीमों के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका में खेला गया। इस मैच में भारत को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा।

*मैच का सार..
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले, जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम लगातार अंतराल में विकेट गावती रही। 100 रनो के भीतर ही भारत ने 6 विकेट गया दिए थे। भारतीय टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई।

*34 साल बाद भारत के खिलाफ जीता ऑस्ट्रेलिया
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया 34 साल से भारत के खिलाफ नहीं जीत पाया था। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 1990 में सेंचुरियन के मैदान पर मिली थी, जहां उसने 6 विकेट से मुकाबला जीता था। भारतीय टीम इसके बाद से लगातार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हरा रही था। अब 34 साल बाद भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

*ऑस्ट्रेलिया का चौंथा वर्ल्डकप
ऑस्ट्रेलिया ने 2010 के बाद अपना पहला और ओवरऑल चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1988, 2002 और 2010 में वर्ल्ड कप उठाया था। वहीं, भारत चौथी बार फाइनल हारा। इससे पहले 5 बार के विजेता भारत को 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार मिली।

*3 महीने में दूसरी वर्ल्ड कप हार
भारतीय टीम के लिए ये पिछले 3 महीनो में दूसरी हार है। पहले 2023 वर्ल्डकप में सीनियर टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब अंडर 19 भारतीय टीम को भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया है।

*वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी मिली थी हार
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया था। बता दे की भारत लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चूका है। पहली बार न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच फाइनल खेला गया था। जिसे न्यूज़ीलैंड ने जीता था।

 

Exit mobile version