विशाखापट्टनम मे खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशसवी जायसवाल ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन कर दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्को की मदद से 209 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से जिमी एंडरसन, शोएब बशीर, रेहान अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। भारत ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 396 रन बनाए।
बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर ज़क क्रॉली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। क्रॉली ने 78 गेंदों में 76 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 255 रन पर ही सिमट गया । तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट तो वही कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके।
143 रनो की लीड के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमान गिल के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनो का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड टीम के लिए एक बार फिर ज़क क्रॉली ने सर्वाधिक 73 रन बनाये। मगर दूसरे छोर से विकेट्स गिरते चले गए और इंग्लैंड को मैच गवाना पड़ा। दूसरी पारी में बुमराह और आश्विन ने 3-3 विकेट लिए। इस जीत के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
*इंग्लैंड कप्तान का रन आउट रहा टर्निंग पॉइंट
टीम ने 42.4 ओवर में 194/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 और मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया। वहीं श्रेयस अय्यर का डायरेक्ट हिट से बेन स्टोक्स को रन आउट करना सेशन में टर्निंग पॉइंट रहा।
*बुमराह ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला
जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था। बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।