चैंपियंस ट्रॉफी 2025:न्यूजीलैंड को परास्त कर भारत बना चैंपियन

India won the Champions Trophy title

भारतीय टीम ने रविवार 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचकारी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया है। इसके साथ ही भारत 7वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है।

बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बटोरे। जिसमें रविंद्र जडेजा ने भारत की ओर से विजयी चौका लगाया। इस तरह न्यूजीलैंड एक बार फिर फाइनल में हार गया।

दरअसल 252 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कुछ गेंद के बाद विराट कोहली दो गेंद में महज एक रन ही बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस ने अक्षर के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की, लेकिन 39वें ओवर में वे सैंटनर का शिकार बन गये। अक्षर पटेल 40 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि हार्दिक पांड्या 18 गेंद में 18 रन बनाए। उन्हें काइल जैमीसन ने अपना शिकार ​बनाया। केएल राहुल 33 गेंद पर नाबाद 34 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर गये। रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत का चौका लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

Exit mobile version