भारत बन रहा है हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर, जल्द ही रूसी एमआई-17 की जगह लेगा स्वदेशी हेलीकॉप्टर

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। भारत अब मेक इन इंडिया के सहारे हथियारों के मामले में दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा है।  वैसे हम हथियारों के मामले में सबसे ज्यादा रूस और अमेरिका पर निर्भर हैं, लेकिन स्वदेशी हथियारों पर अब अधिक काम किया जा रहा है।

फिलहाल भारत रूस पर है निर्भर

देश की स्वदेशी मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के परिवहन हेलिकॉप्टर बेड़े के अंतर को कम कर देगा। भारतीय वायुसेना यानी IAF के पास वर्तमान में लगभग 250 Mi-17 हेलिकॉप्टर हैं। इनमें से हरेक हेलीकॉप्टर 30 से अधिक सैनिकों और कई हथियारों के भार को ढो सकता है। स्वदेशी हेलीकॉप्टर IMRH हवाई हमले, हवाई परिवहन, लड़ाकू रसद, युद्ध खोज और बचाव, और बचाव के काम करने में सक्षम होगा। यह समुद्र तल से 4,500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम होगा।

Exit mobile version