भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की आज से हो रही शुरूआत, रोहित के साथ सीरीज में नजर आएगा ये नया ओपनिंग पार्टनर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो रही है. इस टेस्ट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला साईकल भी शुरू हो रहा है.मैच शाम 7.30 बजे से डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में युवा यशस्वी जायसवाल अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे है.

भारत और वेस्टइंडीज चार साल बाद एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है. सीरीज में भारत जहां टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारकर आ रही है तो वहीं वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्डकप क्वालिफायर्स से बाहर होने के बाद खेलने वाली है.

 

यशस्वी जायसवाल करेंगे डेब्यू
पहले टेस्ट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा घोषणा कर चुके है कि यशस्वी जायसवाल टीम के लिए डेब्यू करने वाले हैं. यशस्वी टीम के लिए ओपनिंग करेंगे , वहीं पुजारा की जगह 3 नंबर पर गिल खेलेंगे. गिल के तीसरे पोजिशन पर रोहित का कहना था कि उन्होंने कोच से इस पोजिशन पर खेलने की बात की है और यशस्वी के आने से टीम को ओपनिंग में लेफ्ट राइट ऑप्शन मिला है, जिसकी तलाश भारत लंबे समय से कर रहा था.

 

हेड टू हेड
हेड टू हेड दोनों टीमों के बीच सीरीज जीत की बात करें तो इसमें कैरबियाई टीम का पलड़ा मजबूत रहा है, हालांकि पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन उलट रहा है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 24 सीरीज खेली गई है जिसमे भारत को 10 में और वेस्टइंडीज को 12 सीरीज में जीत मिलीं है जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही है.

 

पिच रिपोर्ट
विंडसर पार्क की पिच की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है. पिच में स्विंग भी मौजूद है जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली है. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन खेल में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा.

 

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज – क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रैमन रीफर, केमार रोच, जेसन होल्डर, तेजनारायण चंद्रपॉल, अल्जारी जोसेफ, कर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।

Exit mobile version