भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरना अपने आप में कम आश्चर्यजनक नहीं है। इससे क्रिकेट के गलियारों में हलचल मच गई है। बस इसी टेस्ट मैच की चर्चा हर जगह हो रही है। हालांकि इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन इतने विकेट गिर चुके हैं। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में पिछले एक शतक में जरूर पहली बार ऐसा हुआ है। दरअसल टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 36 रन आगे हैं। हालांकि अीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ ‘पिच’ को लाइमलाइट में लाने की कोशिश में जुटे हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा ने मैदान की पिच पर तंज कसा। चौपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा क्या ये दो दिन का टेस्ट मैच है। कोई भी मैदान की पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे किकेट टेस्ट मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे। इस उल्लेखनीय घटना के चलते सोशल मीडिया का माहौल गरमा गया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इसे लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा 24 यानी साल 2024 की शुरुआत एक दिन में 23 विकेट गिरने के साथ हुई। तेंदुलकर ने इस दौरान साझा किया कि जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई। तेंदुलकर जब फ्लाइट में थे और घर पहुंचने तब पहले ही तीन और विकेट गिर चुके थे। उन्होंने साल किया कि “मुझसे क्या छूट गया?। दरअसल जब तेंदुलकर विमान में थे तब टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई। वहीं आकाश चोपड़ा ने भी केप टाउन मैदान और पिच को लेकर चिंता जताई और संभावित दो दिवसीय टेस्ट मैच का सुझाव दिया और हालांकि उन्होंने पिच पर चर्चा करने से बचने का आग्रह भी किया है।
बता दें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन उसके सिर्फ 55 रन पर सभी विकेट गिर गये। जवाब में टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो उसके बल्लेबाजों ने केवल चार विकेट खोकर 153 रन बनाए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 39 बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल 36 बना पाए। विराट कोहली 46 रन का योगदान दे सके। हालाँकि, भारत के अंतिम 6 विकेट बिना कोई रन जोड़े गिर गए। पहली दो पारियां महज 349 गेंद में खत्म हो गईं। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा उदाहरण है। जहां दो पारियां इतनी कम गेंदों में खत्म हो गईं। पिछली बार 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इसी तरह 287 गेंदों में मैच समाप्त हो गया था।