India VS Bangladesh:भारत-बांग्लादेश मैच में ईशान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाई सबसे तेज डबल सेंचुरी

odi series india

चटगांव। भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आज इतिहास रच दिया। उ

उन्होंने शनिवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया। यहां चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर चौकों-छक्कों की बारिस करते हुए केवल 126 गेंदों मे ईशान ने यह करिश्मा किया। अब ईशान वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक रचने वाले बल्लेबाज हैं।

उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने भी 138 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। ईशान को पॉकेट डाइनामाइट के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि ईशान से पहले भारत के तीन बल्लेबाज यह करिश्मा दिखा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद ईशान अब चौथे भारतीय हैं, जिसने एक दिवसीय में दोहरा सैंकड़ा जड़ा है। विश्व क्रिकेट में इसके अलावा क्रिस गेल, मार्टिन गाप्टेल और फखर जमान यह कारनामा कर चुके हैं।

इसी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 44वां शतक ठोक दिया। उन्होंने 1214 दिनों बाद यह काम किया है। विराट का आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को निकला था। उसके बाद 25 पारियां उन्होंने खेलीं, पर शतक नहीं जमा सके।

शिखर धवन, ईशान किशन और श्रेयर अय्यर आउट हो चुके हैं, लेकिन विराट अभी जमे हैं भारत ने अभी 38 ओवर्स में 320 रन बनाए हैं।

Exit mobile version