पूरी दुनिया में भारत को जो मान सम्मान मिल रहा है उससे पड़ोसी मुल्क बौखला गया है। आए दिन भारत के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहा है और पाकिस्तान की मीडिया से बेबुनियादी खबरें चलवा रहा है। जब कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई और कई देशों ने उसमें बड़े उत्साह से भाग लिया तो पाकिस्तान झल्ला उठा। भारत के लिए आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान कश्मीर के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहा है।
इस तरह गिड़गिड़ा रहे हैं बिलावल भुट्टो
पाकिस्तानी मंत्री बिलावल ने दुनिया के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि भारत से कश्मीर के विशेष दर्जे को फिर से बहाल करवाएं। वहां गैर-कश्मीरियों को संपत्ति या घर खरीदने की अनुमति नहीं दें, कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें और कश्मीर से सैना को वापस बुलाए। बता दें कि श्रीनगर में आयोजित जी-20 की बैठक में 29 देशों के 61 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। हाालंकि,चीन और तुर्की ने बैठक से किनारा कर लिया है। बिलावल के इस बयान से ऐसा लगता है कि उन्हे भारत के बारें कोई ज्ञान ही नहीं है। हो सकता है कि मदरसे में उन्हे इस तरह का कोई पाठ ही न पढ़ाया गया हो। कौन बताए कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह राज्य में होने वाला पहला बड़ा ग्लोबल इवेंट है। बैठक के जरिए भारत दुनिया को दिखाना चाहता है कि अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में कितना विकास हुआ है। इसके अलावा पहले और अब में घाटी में काफी बदलाव हुए हैं। यहां शांति स्थापित होने लगी है लोग विकास और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।
पाकिस्तान निकाल रहा है भड़ास
बिलावल का कहना है कि मैं दुनिया से पूछता हूं कि क्या किसी देश को संयुक्त राष्ट्र की अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने की अनुमति दी जा सकती है? क्या किसी देश के लिए अपने ही वादों को तोडऩे और अंतरराष्ट्रीय कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा सकता है? पाकिस्तान के विदेश मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने भारत को अंहकारी बताया और कहा कि हिंदुस्तान जी-20 अध्यक्ष के रूप में अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर रहा है। यह वैश्विक मंच पर भारत के अहंकार का एक और प्रदर्शन है।