भारतीय सेना ने वो वीडियो और फोटो साझा किये जो पाकिस्तान की ओर से नागरिक क्षेत्र और अस्पताल भवन को निशाना बनाए गए थे। पाकिस्तान का रवैया गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। पाकिस्तान की ओर से कई झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान को उकसावे का करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान के चार एयर बेस भारतीय सेना ने तबाह कर दिए हैं। पाकिस्तान नागरिक विमान का ढाल बना रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थम नहीं रहा, बल्कि तेजी बढ़ता नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही लगातार बॉर्डर पर कार्रवाई जारी है। पाकिस्तान एयरबेस की एयरस्ट्रिप पर भारत का हमला, रहीम यार ख़ान में PAF एयरबेस की स्ट्रिप पर इंडियन एयर फोर्स के जेट्स ने पाकिस्तानी सेना के लिए कब्र खोदी है। पाकिस्तानी दुष्टता और हवाई क्षेत्रों का उलंघन करने पर भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान को तगड़ा डोज दिया है। दुष्मन के तीन एयरबेस ध्वस्त कर दिए गए हैं। रहीम यार खान एयरबेस के वीडियो ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। जम्मू क्षेत्र में सुबह तक पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन की घुसपैठ की बात कही जा रही है। अधिकांश घुसपैठिए ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया है।
पाकिस्तान की कायराना हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के उकसावे के बाद भारत की ओर से रावलपिंडी में नूरखान एयरबेस और चकलाला कैंट पर बड़ा जवाबी हमला किया गया। बता दें चकलाला कैंट से मात 10 किलो मीटर दूर पाकिस्तान सेना प्रमुख मुनीर का घर भी है।
- मिसाइल हमले में पाकिस्तान के 4 एयरबेस ध्वस्त
- पाकिस्तान के चार एयर बेस मलबे में बदले
- पाक के हर वार को भारत ने किया नाकाम
- जवाबी हमले में पाक के चार एयरबेस तबाह
- मिसाइल हमले में पाकिस्तान के एयरवेज तबाह
- चक्रवाल का मुरीद एयरवेज ध्वस्त
- रावलपिंडी का नूर खान एयरवेज
- रफी की एयरवेज को ध्वस्त
- पाक का रहीम यार खान एयरवेज ध्वस्त
- पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को हवा में मार गिराया
- सियालकोट पार्क का ड्रोन लॉच पेड ध्वस्त
- भारत के हमले से पाकिस्तान में तबाही
- भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं
- नूर खान, मुरीद, रफीकी, रहीम एयरबेस तबाह
- LOC पर भी चौकियां और लॉन्च पैड्स नेस्तनाबूद
- कई पाकिस्तानी सैन्य ढांचे बुरी तरह प्रभावित
- भारत ने चिनाब नदी डैम के 5वें गेट को खोला
भारत और पाकिस्तान की ओर से लगातार एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई की जा रही है। इस बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय और सेना की ओर से शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेस की गई। इसमें कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने दावे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा झूठा
पाकिस्तान की ओर से आदमपुर और सूरतपुर, एस—400, नगरोटा के भारतीय गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया गया है। जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला और पुंछ राजौरी के साथ अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है। विक्रम मिसरी ने कहा बीती रात पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई की गई। तनाव बढ़ाने वाले एक्शन में भारतीय शहरों के साथ ही नागरिक इमारतों और कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने पाक की इस कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया है।
पाकिस्तान के इस उकसावे पर भारत ने जिम्मेदाराना रुख अपनाते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा हमलों को पाकिस्तान नकार रहा है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है। यह पाकिस्तान की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।
पाक के चकलाला डिफेंस सिस्टम को निशाना
भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चकलाला में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है। बता दें यह बेस तब एक्टिव था, जब भारत बहावलपुर और मुरीदके में आतंकवादियों के शिविरों पर हमले कर रहा था। चकवाला एयर डिफेंस सिस्टम से ही भारतीय विमानों पर मिसाइलें दागी गई थीं। पाकिस्तान में चार एयरबेसों पर भारतीय मिसाइलों ने सफल निशाना बनाया। जिससे पाक की हवाई क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया जा सके।,,,प्रकाश कुमार पांडेय