प्रगति के पथ पर देश लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां रेल,हवाई अड्डा,हाईवे सहित तमाम इंफ्रासट्रक्चर को विकसित करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। हाल ही में गुजरात के राजकोट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिली है। इससे जहां देश दुनिया की कनेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में भी वृध्दि हो सकेगी।
गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा
राजकोट से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हीरासर गांव में बना यह एयरपोर्ट गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। लगभग 1,025.50 हेक्टेयर (2,534 एकड़) में फैला हुआ है जिसमें से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने 1500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है। जिसमें 3,040 मीटर (3.04 किमी) लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे तैयार किया गया है। जहां किसी बिंदु पर 14 विमान पार्क किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में राजकोट शहर के पास हीरासर गांव में इस अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे का भूमि पूजना किया था।
कई परियोजनाओं की मिली सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना के पैकेज आठ और नौ को राज्य को समर्पित किया है। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राजकोट के साथ साथ पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है। देश निरंतर प्रगति कर रहा है और आम लोगों के सपने पूरे हो रहे यह सब विपक्ष देख रहा है।
विपक्षी दलों की परेशानी की वजह
राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दिनों विपक्ष काफी परेशान है। उनसे देश की प्रगति और विकास देखा नहीं जा रहा है। जिन्होंने देश की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की कभी कोई परवाह नहीं की वे आज हैरान और परेशान है। क्योंकि वे देख रहे हैं कि देश की जनता के सपने पूरे हो रहे हैं।इस मौके पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्रभाई पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।