भारत- डेनमार्क बिजनेस फोरम- PM मोदी ने भारत में निवेश करने का दिया न्योता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं. पीएम ने सोमवार को जर्मनी से इसकी शुरुआत की. अपने यूरोप दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेहनहेगन पहुंचे. जहां हवाई अड्डे पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने उनकी अगवानी की. पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसेन के आवास का दौरा भी किया.
इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आशय पत्र और समझौता ज्ञापनों का आदान- प्रदान किया गया. वहीं दोनों देशों के बीच उर्जा और शिक्षा क्षेत्र के कई समझौतों पर सहमति बनी. डेनमार्क की पीएम ने बताया कि दोनों देशों के बीच ग्रीन एनर्जी को लेकर समझौता हुआ है. इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन संकट को लेकर भी चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए डेनमार्क का आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, हमने ग्रीन स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के जॉइंट प्लान पर चर्चा की. विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीन एनर्जी, शिपिंग, पोर्ट और वॉटर मैनेजमेंट में हमने प्रगति की है. 200 से अधिक डेनिश कंपनियां भारत में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं. डेनिश कंपनियों के लिए भारत में निवेश के कई अवसर हैं.
पीएम मोदी ने दोनों देश लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे मूल्यों को दोनों साझा करते हैं. आज हमने इंडो पैसिफिक और यूक्रेन समेत कई वैश्विम मुद्दों पर भी चर्चा की है. हम आशा करते हैं कि इंडिया- ईयू ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जल्द पूरी होगी. हमने रूल बेस्ड और फ्री इंडो पैसिफिक क्षेत्र बनाने पर जोर दिया है. हमने यूक्रेन पर तत्काल युद्धविराम और इस मसले का हल बातचीत के जरिए करने पर जोर दिया है.
आपको बता दें कि इसके पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की यात्रा की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जर्मनी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए. प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के क्रम में बर्लिन में भारत और जर्मनी के बिजनेस लीडर्स से बातचीत की.