बिहार में तेजस्वी पर घमासान इंडिया गठबंधन में एक बार फिर टकरा
लगता है बिहार विधानसभा चुनावों के पहले इंडिया गठबंधन में एक बार फिर टकराव हो सकता है। मोतिहारी में एक सभा में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि इस बार आरजेडी सरकार बन रही है और तेजस्वी यादव सीएम होगें। इसके बाद ही कांग्रेस नेता ने मंच से कहा कि सीएम फेस तय नहीं है। ये बात कांग्रेस के नेता राजेश राम ने कही उन्होंने कहा कि –कांग्रेस के आला नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक के बात तय होगा कि बिहार में सीएम फेस कौन होगा। राजेश राम के बयान को आर जे डी नेताओं ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन में सबसे ज्यादा जनाधार आर जेडी का है ऐसे में तेजस्वी के अलावा कोई और सीएम फेस नहीं हो सकता है। आर जे डी नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो फैसला 2015 और 2020 में किया वही फैसला 2025 में भी लागू रहेगा। वही कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी उसी समय सीएम फेस पर भी बात की जाएगी। दोनों ही दल अपनी अपनी बातों पर अडिग है। राजनैतिक जानाकरों का माने तो चुनाव के पहले ये हालात कहीं न कही इंडिया गठबंधन को फिर से बिखेर सकते हैं।