Independence Day : पीएम मोदी ने लाल किले से 98 मिनट के भाषण वन नेशन वन इलेक्शन पर दिया जोर… जानें क्या है One Nation One Election और क्या हैं इसके लाभ

Independence Day PM Modi One Nation One Election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर जब आजादी दिवस के अवसर पर 98 मिनट का भाषण दिया। पीएम ने अपने भाषण में वन नेशन वन इलेक्शन पर भी जोर दिया। आइये जानते हैं आखिर ये वन नेशन वन इलेक्शन क्या है और इससे क्या फायदे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा लाल किले से वे राजनीतिक समुदाय से One Nation One Election के विचार का समर्थन करने की अपील करते हैं। इस पहल को लेकर और इसके पीछे देशवासियों का एकजुट होना सबसे महत्वपूर्ण है। बार-बार चुनाव से देश के विकास में गतिरोध पैदा होता है। आज हर योजना और पहल ऐसी लगती है कि चुनाव चक्र से यह प्रभावित है। हर गतिविधियां राजनीतिक विचारों से रंगी हुईं नजर आती है।

बता दें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर समिति गठित की गई थी। जिसने इसी साल मार्च 2024 में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद समिति की यह रिपोर्ट करीब 18 हजार 626 पन्नों की है। समिति की ओर से इस रिपोर्ट में साल 2029 में सभी चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश की गई है।
दरअसल देश में किसी न किसी हिस्से किसी न किसी राज्य में तकरीबन हर साल और हमेशा ही कोई न कोई चुनाव होते ही रहते हैं। यह कटू सच्चाई है कि देश में पिछले करीब तीस साल एक भी वर्ष ऐसा नहीं बीता जब चुनाव आयोग ने देश के किसी न किसी प्रदेश में कोई चुनाव न करवाया हो।

एक देश एक चुनाव का क्या है आखिर आइडिया ?

One Nation One Election का वास्तविक अर्थ यह है कि चाहे संसद हो विधानसभा हो या स्थानीय निकाय के चुनाव। सभी एक साथ और एक ही समय पर हों। इसे सरल भाषा में इस तरह समझा जा सकता है कि मतदाता यानी लोग एक बार मतदान के लिए जाएं तो संसद, विधानसभा और निकाय के अपने जनप्रतिनिधि को एक ही दिन में सरकार या प्रशासन के तीनों स्तरों के लिए मतदान करेंगे। अब चूंकि राज्य विधानसभा और लोकसभा संसद के चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से संपन्न करवाये जाते हैं। जबकि स्थानीय निकाय चुनाव राज्य चुनाव आयोग संपन्न करवाता है। इस ‘One Election’ के आइडिया में आसानी से समझा जा सकता है कि तकनीकी रूप से संसद के साथ राज्यों की विधानसभा के चुनाव एक साथ संपन्न करवाए जा सकते हैं।

Exit mobile version