IND vs ENG : आज पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि इंग्लैंड हारे और भारत जीते, ये है खास वजह

आज टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। सोशल मीडिया पोस्ट इशारा कर रहे हैं कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आज भारत की जीत और इंग्लैंड की हार चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के फाइनल में पहुंचते ही उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट मैच होता है।

कोई किसी से कम नहीं

आज एडिलेड में भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को हरा देती है तो वह तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। 2007 में भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। जबकि, इंग्लैंड टीम ने 2010 में टी-20 वर्ल्‍ड कप जीता था। दोनों टीमें इतिहास दोहराने की पूरी कोशिश करेंगी और यह देखना रोमांचकारी होगा। वर्तमान में टीम इंडिया टी-20 विश्व कप 2022 अंक तालिका (ग्रुप-2) में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि, इंग्लैंड 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर (ग्रुप-1) पर है।

वर्ल्ड कप में दोनों की कब-कब हुई भिड़ंत

भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 18 रन से हराया था। वहीं, 2009 में इंग्लैंड की टीम तीन रन से जीती थीं। इसके बाद 2012 में भारत ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। इस तरह टूर्नामेंट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से आगे है। वह एडिलेड में होने वाले मुकाबले में इंग्लिश टीम को हराकर अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगा।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर

दोनों टीमों के इस टी-20 वर्ल्ड कप में सफर की बात करें तो भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीता था। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में हार मिली थी। इसके बाद वापसी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के साथ-साथ जिम्बाब्वे को हराया। वहीं, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले मैच में हराया। उसे फिर आयरलैंड के खिलाफ हार मिली। ऑस्ट्रेलिया से तीसरा मैच रद्द हो गया था। इसके बाद उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

IND vs ENG मैच का टाइम क्या है ?

भारत और इंग्लैंड का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।

कैसे देख सकते हैं IND vs ENG लाइव मैच ?

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। साथ ही मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Pakistan 13 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में, क्या भारत से होगी खिताबी भिड़ंत?

अन्य मुख्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version