IND VS AUS एडिलेड में बदल जाएगा गेंद का रंग रात में होगा मुकाबला जाने इस गेंद की खास बातें
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीचे खेली जा रही पांच टेस्ट मेंच की सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जीते के साथ आगाज किया है पांच मैचो की सीरीज में इडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है वहीं आगे की चुनोती अब टीम इडिंया के सामने आसान नहीं होने वाली है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिेलेट में 6 से 10 दिसंबर के बीचे दुसरा टेस्ट मेंच खेला जाएगा
पिंक बॉल के साथ होगा महामुकाबला
टीम इडिया के सामने पिंक बोल के साथ चुनौति आसान नहीं होगी दरअसल पिंक बोल के साथ सामने ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नही हारा है ऐसे में एडिलेट के ग्राउंड पर होने वाला ये महा मुकाबाल बड़ा ही रोमाच से भरा होगा दरअसल यह मैंच डे- नाइड टैस्ट मैंच पिंक बाल से खेला जाएगा इससे पले भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक PM’s XI के साथ पिंक बॉल के साथ अभ्यास मैच खेलेगी यह अभ्यास मैच भारत को एडिलेड में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले पिंकबॉल और दूधिया रोशनी में कुछ मैच अभ्यास का अवसर प्रदान करेगी, जो उन्हीं परिस्थितियों में खेला जाएगा।
भारत खेलेगा 5वां डे-नाइट टेस्ट मैंच नही मिली जीत
भारत ने अब तक 5 पिंक बाल टेस्ट मैंच खेले हैं जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है अब तक भारतीय टीम को पिंक बाल के साथ ऑस्ट्रैलिया के सामने जीत नसीब नही हुई है भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट यानि पिंक बॉल टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला था, जिसे पारी और 46 रन से जीता था
पिंक बॉल टेस्ट मैच से बदलेगा समय
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से एक मात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। वहीं एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा यानि डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा।