छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले पड़ा दांव चला है। लंबे समय से नाराज चल रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पार्टी ने राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है। सीएम भूपेश बघेल ने भी इस पर प्रसन्नता जताई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा हम तैयार हैं। महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाए।
– छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ा फैसला
– टीएस सिंहदेव को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम
– डिप्टी सीएम बनेंगे टी एस सिंहदेव
– चुनाव के पहले बड़ा बदलाव
– कांग्रेस अध्यक्ष ने दी नियुक्ति को मंजूरी
– पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की पुष्टि
– दिल्ली में आयोजित अहम बैठक
– बैठक के बाद किया गया लेटर जारी
– बैठक के बाद मिले थे खड़गे से टीएस सिंहदेव
एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री वेणुगोपाल ने जारी किया लेटर
कांग्रेस के इस कदम को चुनाव से पहले से बड़ा दांव माना जा रहा है। बता दें काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे सीनियर लीडर और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मसले को लेकर दिल्ली में पार्टी आलाकमान ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया है। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके आवास पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे।
सिंहदेव कांग्रेस के वफादार नेता-वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वेणुगोपाल ने बताया कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस के वफादार नेता और कुशल प्रशासक हैं। राज्य को डिप्टी सीएम के तौर पर सिंहदेव की सेवाओं से बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा हमें यकीन है कि छत्तीसगढ़ के लोग खड़गे जी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को भारी बहुमत से दोबारा चुनेंगे।