यूपी में 7 पर बीजेपी तो 2 सीट पर मिली सपा को जीत…डिंपल यादव बोलीं समाजवादी पार्टी के लोगों को डराया धमकाया गया

यूपी में 7 पर बीजेपी तो 2 सीट पर मिली सपा को जीत…डिंपल यादव बोलीं समाजवादी पार्टी के लोगों को डराया धमकाया गया

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन को 7 सीटें मिली हैं। सपा को केवल 2 विधानसभा सीटों पर ही जीत नसीब हुई है। परिणाम के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव का बयान आया है। अखिलेश ने ने कहा इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद हो चुके हैं, जो दुनिया भर के सामने उजागर हो चुके हैं।

सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान
तेज प्रताप यादव की जीत पर बयान
सभी विस सीटों पर चुनाव चैलेंजिंग था
‘हम पांच सीटें जीतने का आंकलन कर रहे थे’
‘बीजेपी वाले केवल अफवाह फैलाने में माहिर हैं’
‘बीजेपी ने प्रशासन का गलत प्रयोग किया’
सपा से तेज प्रताप यादव मिला प्रमाण पत्र
सपा सांसद डिंपल यादव रही मौजूद

यूपी उपचुनाव नतीजों को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। डिंपल यादव ने कहा बहुत अच्छी बात है कि सपा ने करहल से जीत दर्ज की है लेकिन प्रशासन का जो रवैया पूरे चुनाव में रहा है वह एक सावल है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में धांधली हुई है। सांसद डिंपल यादव ने प्रशासन की भूमिका को बेहद आपत्तिजनक करार दिया और कहा कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को डराया धमकाया गया है।

यूपी विस उपचुनाव में NDA 7 सीट जीती
गाजियाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा जीते
बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 मतों से जीते
मीरापुर से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 30426 वोट से जीतीं
फूलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल जीते
बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल 11305 वोटों से जीते
खैर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 38,251 से जीते
कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीते
सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की
सीसामऊ से नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीतीं
करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव जीते
करहल से तेज प्रताप यादव 14704 वोटों से जीते
मझवां सीट से BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या जीतीं
BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या 4936 वोट से विजयी
कटेहरी सीट से BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद जीते

अखिलेश ने कहा दुनिया से लेकर देश और यूपी ने इस उपचुनाव में चुनाव की राजनीति का सबसे विकृत चेहरा देखा है। असत्य का समय हो सकता है लेकिन पूरा युग नहीं हो सकता। असली संघर्ष अब तो शुरू हुआ है। अखिलेश ने कहा बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का उद्घोष करो कहो ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!।

 

 

Exit mobile version