बहराइच में विसर्जन और बवाल!…सीएम योगी ने दी चेतावनी…माहौल खराब करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

बहराइच में विसर्जन और बवाल!...सीएम योगी ने दी चेतावनी...माहौल खराब करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

बहराइच में विसर्जन और बवाल!…सीएम योगी ने दी चेतावनी…माहौल खराब करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले के महसी तहसील स्थित महाराजगंज इलाके में भड़की हिंसा की घटना का संज्ञान लेते हुए लखनऊ में बड़ा बयान जारी किया है। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि माहौल खराब करने वालों को सरकार की ओर से बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को ऐसे उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को हुआ था हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के विवाद
डीजे को लेकर दूसरे समुदाय से हुआ था विवाद
पथराव-आगजनी के साथ गई फायरिंग
फायरिंग के दौरान गई 22 साल के रामगोपाल की जान
सीएम ने दी सख्त लहजे में आरोपियों को चेतावनी
‘माहौल खराब करने वालों पर होगा सख्त एक्शन’

बता दें बहराइच में हुए बवाल में एक युवक की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। मामला पुलिस से नहीं संभला तो पीएससी बुलाना पड़ी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है। लेकिन सियासत इस पर जारी है। महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर लोग सड़क पर उतर आए। उग्र प्रदर्शन किया गया। इलाके की कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। उनके घरों पर बुलडोजर चलवाया जाए। ऐसे में इलाके में ड्रोन से पुलिस निगरानी रख रही है।

दरअसल रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर दूसरे समुदाय से विवाद हो गया था। इस दौरान हिंसा भड़क उठी। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। इस दौरान 22 साल के राम गोपाल मिश्रा मौत का शिकार हो गए। उनकी पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार की सुबह जब शव घर पहुंचा तो 5-6 हजार की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने शव को लेकर करीब 5 किमी तक यात्रा निकाली। हालांकि पुलिस ने समझाया तो परिजन शव को घर ले गये।

लेकिन लोग वहां से नहीं हटे। भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी। पुलिस बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश करती रही, लेकिन युवक की मौत के बाद भीड़ इतनी आक्रोशित है कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। कभी भीड़ पुलिस को दौड़ाती है तो कभी पुलिस भीड़ को।

ऐसे बहराइच मामले को लेकर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ नें प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाए। जब हिंसा हुई उसके बाद प्रशासन ने मूर्ति-विसर्जन का कार्यक्रम बंद कर दिया था, लेकिन सीएम योगी ने मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के आदेश दे दिये।

Exit mobile version