विश्व विजेता बनकर स्वदेश लौटी टीम इंड‍िया, रोहित ब्रिगेड का ग्रैंड वेलकम, पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया का ब्रेक फास्ट,मुंबई में होगी विजयी परेड

ICC T20 World Cup Champions Indian cricket team reached home to warm welcome

आईसीसी टी 20 ​विश्वकप के चैम्प‍ियंस अब वतन वापस आ चुके हैं। यहां दिल्ली के इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही सुबह 6 बजे रोहित ब्रिगेड पहुंची लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। टीम इंड‍िया के स्वागत में कई ऐसे फैन्स भी नजर आए ज‍िनकी दीवानगी देखने के काबिल थी। टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। टीम इंडिया के ये जांबाज खिलाड़ी आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम को मुंबई में विश्व विजेता टीम इंडिया की विजयी परेड होगी।

मुंबई में  टीम इंडिया की विजय परेड होगी

बता दें कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया T20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ आज गुरुवार की सुबह बारबाडोस से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। विश्व विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी बारिश की बूंदों के बीच डटे हुए थे। टी 20 वर्ल्ड कप विजेता टीम से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद टीम इंडिया के ये सितारे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। मुंबई में आज गुरुवार की शाम टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया की विजय परेड होगी।

11 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया

भारत ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर आईसीसी टी 20 विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी जीती है। द मेन इन ब्लू ने आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया और प्रोटियाज के खिलाफ कठिन परिस्थितियों के बीच ट्रॉफी हासिल की।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंच चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश पहुंची है। दरअसल बेरिल चक्रवाती तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम वहां से लौटने में लंबा वक्त लग गया। टीम इंडिया आज चार जुलाई गुरुवार की सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।। इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे रवाना होकर बुधवार को शाम को दिल्ली पहुंचना था लेकिन तूफान के चलते विमान देर से वहां पहुंचा जिसके कारण रवानगी में विलंब हुआ।

पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट

स्वदेश पहुंचने के बाद सबसे पहले भारतीय टीम सभी खिलाड़ी और टीम के बाकी अन्य सदस्य आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। जहां शाम को विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह विजेता टीम के सदस्यों को प्राइज मनी भेंट करेंगे। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी-20 विश्वकप अपने नाम किया था। उसी दिन प्रधानमंत्री ने फोन पर भारतीय खिलाड़ियों से बात कर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी थी।

रवानगी से पहले दिखी रोहित की दिवानगी

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस से विमान के उड़ान भरने से पहले टी 20 विश्वकप ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। जिसमें लिखा था घर आ रहे हैं। इसी विमान में टीम इंडिया, उसका सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और भारतीय मीडिया के कुछ सदस्य स्वदेश पहुंचे हैं। इस विशेष उड़ान का पूरा इंतजाम बीसीसीआई की ओर से किया गया था।

Exit mobile version