अमेरिकी मैदान पर होगा 2024 टी-20 विश्व कप…यह है पूरा शेड्यूल…इस मैदान पर होगी भारत और पाकिस्तान की भिडंत

icc t20 world cup 2024 schedule usa barbados west indies

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 20 टीमों के बीच खेला जाएगा जो 1 से 29 जून के बीच होगा। पहला मैच एक जून को कनाड़ा और अमेरिका के बीच होगा। वहीं, फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच नौ जून को खेला जाएगा। भारत की टीम तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से और चौथा मैच 15 जून की कनाडा की टीम के साथ खेलेगी। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूनार्केट में कुल 20 टीम हिस्सा लेंगी। सभी टीम को 5-5 टीम के चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कनाड़ा, अमेरिका और आयरलैंड के साथ रखा गया है।

कनाडा-अमेरिका के बीच 1 जून को ओपनिंग मैच

भारत का टी-20 विश्व कप में शेड्यूल

कौन से ग्रुप में कौन सी टीम

टूर्नामेंट तीन चरण में होगा

लीग स्टेज के मैच 1 से 18 जून के बीच खेले जाएंगे।। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेगी। हर ग्रुप की शीर्ष ये टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी। सुपर 8 के मैच 19 से 24 जून के बीच खेले जाएंगे। हर ग्रुप की सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली शीर्ष दो टीम सुपर 8 में भाग लेंगी। कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। यहां से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी। नॉकआउटः सुपर-8 में बेहतर खेल दिखाने वाली सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूनामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के 6 मैदान पर मुकाबला होगा। 20 में से दस टीमें 29 दिन तक चलने वाले इस टूनार्मेंट का अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी। जिसमें 16 मैच डलास,लॉडरहिल और न्यूयॉर्क के मैदान पर खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यू नासाउ काउंटी अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को लॉन्ग आइलैंड में होगा। वेस्टइंडीज में 6 अलग- अलग द्वीपों में 41 मैच होंगे। जिसमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा।

पहली बार मिली अमेरिकी को जिम्मेदारी

अमेरिका में किक्रेट का पहली बार मुकाबला होगा। आईसीसी टूनार्मेंट अमेरिका को पहली बार ही किसी आईसीसी टूनार्मेंट की मेजबानी अमेरिका को मिली है। 2028 के ओलिंपिक खेल भी अमेरिका में ही होंगे। जिसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए आईसीसी ने अमेरिका में ही टी-20 वर्ल्ड कप कराने की प्राथमिकता दी है।। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा। इससे वहां 2010 का टूनार्मेंट भी खेला गया था। जबकि पिछली बार 2022 में वर्ल्ड कप ऑस्टेलिया में खेला गया था।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version