ICC T- 20 वर्ल्ड कप 2024: टीम इंडिया बनी चैंपियन, रोहित ने ट्र्रॉफी को सीने से लगाया और कर दिया ये बड़ा ऐलान….! अपने नाम किये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ICCC T20 World Cup 2024 Team India Champion Rohit T20 Retirement

भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को सात रन से मात देकर बारबाडोस स्थित केनिंग्सटन ओवल मैदान पर स्वर्णीम इतिहास रच दिया। इस ट्रॉफी को भारत ने दूसरी बार अपने नाम किया है। अपनी टीम को टी 20 का फिर से चैंपियन बनाने के बाद कप्तान राहित शर्मा और किंग कोहली विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का एलान भी कर दिया।

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी को जीतकर इस सूखे को भी खत्म करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं टी 20 विश्वकप का खिताब को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया। राहित ने इसे लेकर कहा कि यह फैसला लेने के लिए इससे अच्छा समय कोई नहीं हो सकता है। रोहित शर्मा ने कहा उन्होंने टी 20 के फॉर्मेट से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना फैसला सुनाया और सभी को बताया कि टी20 इंटरनेशनल में यह उनका आखिरी मैच था। जिसका उन्होंने हर उस क्षण भरपूर आनंद लिया। जबसे उन्होंने टी 20 के फॉर्मेट में खेल की शुरुआत की थी, तब से वे लगातार खेल का आनंद लेते रहे। उन्होंने भारतीय टीम से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत भी इस टी 20 फॉर्मेट से ही की थी। लिहाजा इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का इससे अच्छा कोई समय नहीं हो सकता था, जब आपका देश और आपकी टीम आपकी कप्तानी में टी 20 विश्व की जीत का जश्न मना रहा हो, उन्हें कप जीतना था, जो वे जीत चुके हैं।

50 मैच जीतने वाले पहले कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ जहां आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान बन चुके हैं जिनके खाते में आधा सैंकड़ा जीत दर्ज हुई हों। T-20 विश्वकप की ट्रॉफी जीतने और टी20 से संन्यास की घोषणा के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरों अक्षरों से लिखा गया है। इस टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा ने एक नहीं, बल्कि 3 विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20 में 50 मैच जीते

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान भी बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 मैच में जात हासिल की हो। साल 2021 में राहित को कप्तानी सौंपी गई थी और तब से लेकर 20 जून 2024 तक रोहित ने कुल 61 मैचों में भारत की कप्तानी की। जिसमें से 50 मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया का इस तरह विनिंग प्रतिशित 78 से अधिक का बना। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में मिली जीत सबसे बड़ी जीत रही।

दो टी 20 विजेता टीम का रहे हिस्सा

रोहित शर्मा दो बार T20 World Cup का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। बता दें रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय खिलाड़ी दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले साल 2007 में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप जीता था, जिस हिस्सा रोहित शर्मा भी रहे थे। फाइनल मैच में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन की आतिशी पारी खेली थी।

रोहित शर्मा के नाम T20 विश्वकप में बिना हारे 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बगैर कोई मैच हारे टी 20 वर्ल्ड कप जीत दर्ज की है। इस तरह टीम इंडिया पहली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2007 में भारत ने टी20 विश्व कप जीता था तब उसे ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से 10 रन से हार मिली थी।

 

Exit mobile version