ICC का बड़ा ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी दोगुनी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइस मनी की घोषणा की है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसमें आठ देश हिस्सा लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने पाकिस्तान और UAE में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। और अब विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर लगभग 20 करोड रुपए मिलेंगे रनर-अप टीम पर भी पैसों की बारिश होगी। रनर-अप टीम को 11 लाख 20 हजार डॉलर 9.72 करोड़ रुपये मिलेंगे हाइब्रिड मॉडल में होने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा। टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे।