मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस नियाज अहमद खान कुछ साल पहले उस समय विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने तीन तलाक की प्रथा की कड़ी आलोचना करते हुए इसे लेकर एक उपन्यास लिखा था। आईएएस नियाज अहमद खान की इस किताब को उस समय भोपाल ही नहीं गुना की मस्जिदों में भी मौलवियों ने आग में झोक दिया था। अब तीन तलाक को लेकर मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं
- तीन तलाक को लेकर IAS नियाज़ खान ने किया पोस्ट
- PM मोदी के समर्थन में किया पोस्ट
- सोशल मीडिया X पर नियाज खान ने लिखा
- ‘मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए PM का उपकार’
- ‘तीन तलाक़ क़ानून बनाकर PM ने तोहफ़ा दिया’
- ‘तीन तलाक़ से महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई’
दरअसल अपने बयानों और बेबाकी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस नियाज खान IAS Niaz Khan एकबार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वे किसी विवादित बयान नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें आईएएस खान ने मुस्लिम महिलाओं को नसीहत भी दी है।
पीएम मोदी का समर्थन करते हुए आईएएस अधिकारी नियाज खान ने एक पोस्ट किया है। नियाज खान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री जी का यह उपकार कभी नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने तीन तलाक पर कानून बनाकर देश की मुस्लिम महिलाओं को ऐसा तोहफा दिया है जो उन्हें हजारों साल में नहीं मिलता था।
आईएएस नियाज खान ने लिखा है कि इसके लिए देश की मुस्लिम महिलाओं को हमारे प्रधानमंत्री जी का ये उपकार कभी नहीं भूलना चाहिए। नियाज लिखते हैं कि तीन तलाक को लेकर बनाए गए कानून से मुस्लिम महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई हैं। अब यह कानून कभी खत्म नहीं होगा। तीन तलाक को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी ने क़ानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्हें हज़ारों सालों में नहीं मिला। ऐसे में देश की मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री जी का यह उपकार कभी नहीं भूलना चाहिए।