बीजेपी इस बार दक्षिण में कोई चूक नहीं करना चाहती लिहाजा पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान अपने हाथ में ले रखी है। दरअसल तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में इस बार बदलाव की संभावना अधिक है। यह वो राज्य हैं जो हमेशा से ही मोदी के ‘जादू’ से अप्रभावित नजर आया। कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता। फिर भी इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अब चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भी भूमिका प्रमुख हो जा रही है। दक्षिण के राज्यों में लोकसभा कुल 130 सीटें हैं। इसमें सबसे अधिक तमिलनाडु में 39, कर्नाटक में 28, आंध्र प्रदेश में 25, तेलंगाना में 17, केरल में 20 और पुढुचेरी की 1 सीट शामिल है।
- बीजेपी के लिए है इस बार दक्षिण में बड़ा अवसर
- दक्षिण के राज्यों में है लोकसभा की 130 सीटें
- अब तक मोदी मैजिक से अप्रभावित रहा है दक्षिणी हिस्सा
- इस बार बीजेपी को नजर आ रहीं नई उम्मीदें
- पीएम मोदी ने अपने हाथों में थाम रखी थी प्रचार की कमान
पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण से कांग्रेस ने लोकसभा की 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। केरल में उसने 15, 8 तमिलनाडु, 3 तेलंगाना, 1 कर्नाटक और 1 पुढुचेरी में जीती। जबकि बीजेपी ने कर्नाटक में 25 तो तेलंगाना में 4 सीट जीतने में काबयाबी हासिल की थीं। लेकिन मोदी इन चुनावी चुनौतियों से विचलित नहीं दिखते। मोदी ने संभवत यह सुनिश्चित किया है कि बीजेपी तमिलनाडु में द्रमुक और अपेक्षाकृत कमजोर अन्नाद्रमुक जैसे स्थानीय दलों से मुकाबला करेगी। लिहाजा उसने कर्नाटक में जनता दल एस के साथ एक गठबंधन बनाया। जिससे वोक्कालिंगा और लिंगायत जैसे प्रमुख समुदायों के वोट के विभाजन से कांग्रेस को लाभ न मिल सके।
प्रधानमंत्री ने कहा तमिलनाडु में उनका आखिरी कार्यक्रम है।
पीएम ने गिनाए दस साल के काम
वे तमिलनाडु में जहां-जहां गए इसके आधार पर पूरे विश्वास देकर कह सकते हैं तमिलनाडु एक नया इतिहास बनाने जा रहा है। पीएम मोदी ने तिरुनेलवेली की एक जनसभा में कहा पिछले 10 साल में एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। दिन-रात मेहनत की है। पीएम ने कहा तिरुनेलवेली से चेन्नई के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिले। यहां के विकास को गति मिले। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि साउथ में भी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। बीजेपी ने फिशरीज सेक्टर के लिए नए प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाने का ऐलान किया है। बीजेपी के मेनिफेस्टो में फिशरमेन साथियों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहन देने की बात कही गई है। यानि विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत का मोदी का संकल्प इस चुनाव का मिशन बन चुका है। बीजेपी तमिलनाडु की हेरिटेज साइट्स को ग्लोबल टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए भी दिन रात मेहनत करेगी। बीजेपी ने पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर्स के निर्माण का भी संकल्प लिया है।