नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपनी शक्ल और सूरत बदल रहा है। रेलवे कोच से लेकर स्टेशन और प्लेटफॉर्म तक नयी सूरत के साथ भारतीय रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। इस बीच ट्रेनों के देर से चलने का मामला बहुत उठता है, जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 91 प्रतिशत ट्रेनें सही समय पर चलती हैं। इसके साथ ही उन्होने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में और भी बहुतेरी बातें कहीं। इनमें सब्सिडी से लेकर वंदे भारत का परिचालन तक शामिल है।
- सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर मिलने वाली छूट फिर से शुरू होगी या नहीं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे समय-समय पर समाज हित के काम करता है
- रेलमंत्री ने कहा कि हर एक रेल यात्री को 55 फीसदी की छूट मिलती है और रेलवे कुल मिलाकर 59 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रहा है
- ट्रेनों के देर से चलने या पहुंचने पर रेलमंत्री ने कहा कि हाइवे और ट्रेन में फर्क होता है. हाइवे पर जाम होता है तो गाड़ी साइड से या रोड़ से नीचे उतरकर भी आगे बढ़ जाती है, लेकिन रेल की पटरी में यह संभव नहीं हैं
- अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और पहले हर दिन 4 किलोमीटर नई पटरी बिछाई जाती थी, अब हर दिन 12 किलोमीटर पटरी बिछाई जाती है
- 2014 से पहले के 60 वर्षों में 32 हजार किलोमीटर रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण हुआ लेकिन पिछले 8 साल में 34 हजार किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण हो गया है
- रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे ने ट्रेनों के लिए नए टॉयलेट का डिजाइन अप्रूव किया है और 40 हजार कोचों में यह अच्छा टॉयलेट लगाया जाएगा
रेलवे का विकास हरेक पहलू ध्यान में रखकर
भारतीय रेल के निजीकरण और पुनर्विकास के मसले को लेकर पूछे गए सवालों पर भी रेलमंत्री ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में कई शहरों में वर्ल्ड क्लास स्टेशन बने हैं। स्टेशनों के रिडेवलपमेंट को बड़े स्तर पर सोचा जा रहा है। मेट्रो के अलावा अब देश में वंदे मेट्रो ट्रेनें चलेंगी जो दो ऐसे शहरों को जोड़ेगी जिनके बीच की दूरी 100 किलोमीटर से कम है।
- रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि 12 से 16 महीनों में वंदे मेट्रो ट्रेन का प्रोटोटाइप बनकर तैयार हो जाएगा और सारी जांच-पड़ताल के बाद बड़े स्तर पर इसका उत्पादन किया जाएगा
- रेलवे का विकास सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, स्टेशन शहर को जोड़ने वाला हो, मास्टरप्लानिंग यानी शहर में हो रहे विकास को देखा जाएगा, स्टेशन शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाला होगा और इसमें सभी के लिए सुविधाएं होंगी