कैसे लगी IndiGo के इंजन में आग?

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

Major accident averted at Delhi airport

कैसे लगी IndiGo विमान के इंजन में आग?

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

सरकार ने DGCA को दिए जांच के आदेश

देश में हवाई यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा हुआ है। एक के बाद एक विमानों में आ रही तकनीकी खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग इत्यादि की खबरें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सस्ती फ्लाइट सर्विस देने वाली IndiGo एयरलाइंस का है। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। जिसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। IndiGo के प्लेन में टेक ऑफ के दौरान चिंगारी उठती दिखाई दी थी।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई

विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी थी।  जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं इंडिगो ने जारी अपने बयान में इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया है। जानकारी के अनुसार  आईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10 बजकर 8 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 के इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। विमान में 177 यात्रियों के साथ चालक दल के 7 सदस्य मौजूद थे। विमान के उड़ान भरते ही इंजन में आग लग गई थी। इसकी सूचना यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों को दी। इसके बाद तत्काल बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

Spice Jet Emergency Landing : गोवा से हैदराबाद आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, इस वजह से लिया गया फैसला

सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल

इसके साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है। तभी अचानक से चिंगारी उठती है। थोड़ी ही देर में चिंगारी आग की लपटों में बदल जाती है। इसे देखते ही पायलट तत्काल विमान को रनवे पर ही रोक देता है। सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है।

डीजीसीए करेगी हादसे की जांच

हादसे के बाद  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मंत्रालय ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के ज़िम्मेदार अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

Emergency landing at Delhi airport
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली

इससे पहले स्पाइसजेट के विमान में आई थी खराबी

बता दें कुछ दिन पहले ही स्पाइसजेट के एक विमान में भी ऐसी ही तकनीकी खराबी देखने को मिली थी। गोवा से हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट के विमान ने उड़ान भरी थी। ये विमान हैदराबाद पहुंच गया था। पायलट लैंड कराने की तैयारी में थे तभी अचानक से पूरे विमान में धुंआ भर गया। इस वजह से पायलट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। उस घटना को लेकर यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइन ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ऑक्सीजन मास्क तक उपलब्ध नहीं कराए थे। जबकि विमान में धुआ भरा था।

अकासा की फ्लाइट से टकराया था पक्षी
अहमदाबाद से दिल्ली जा रही अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट से गुरुवार को एक पक्षी टकराया था। घटना के समय बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हवा में 1900 फीट की ऊंचाई पर था। पक्षी के टकराने से विमान के अगले हिस्से दब गया था।

जयपुर – चंडीगढ़ फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाले विमान को तकनीकी खराबी की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह घटना 26 अक्टूबर की है। विमान में 70 यात्री थे। उड़ान भरने के बाद विमान में एसी का टेंपरेचर मेंटेन नहीं हुआ। इसी वजह से यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

यह भी पढे़-नोटों पर हो श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर, केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील

https://liveindia.news/lakshmi-ganesh-photo-on-currency-appeal-by-arvind-kejriwal-in-hindi/

 

Exit mobile version