जब गोतोखोंरो ने खोला 75 साल पुराना राज

पानी के अंदर मिला इतिहास

गोताखोरी शौक भी है और पेशा भी य़े जापान के एक शौकिया गोताखोर और उसके दोस्त को नीले गहरे समंदर मे जो मिला उसकी कल्पना किसी ने कभी नहीं की थी। ये गोताखोर हैं जस्टिन और माइकल। शौकिया गोताखोरी करने वाले दोनों दोस्तों को अंदाजा नहीं था कि एक दिन जब वो समंदर में जाऐंगे तो अपने साथ इतिहास लेकर लौटेंगे। वो इतिहास जिसने 75 साल पुराने एक राज से पर्दा उठाया तारीख के पन्नों में ये अध्याय बंद हो कर खो चुका था।  माइकल और जस्टिन नीले गहरे समंदर को निहारते निहारते दूर एक दीव्प पर जा पहुंचे। दोनों ने समंदर की गहराई में एक बोट देखी। दोनों पास गए तो हैरान रह गए ये कोई बोट नहीं ब्लिक यू एस फाइटर प्लेन था। दोनों ने प्लेन का दरवाजा खोला और अंदर का नजारा देख दंग रह गए।  प्लेन में एक कंकाल था अनुमान था कि ये एक पायलट का होगा।

दोनों ने उस प्लेन और कंकाल के फोटो लिए और आकर जांच अधिकारियो को बताया। जांच अधिकार भी हैरत में पड़ गए ये कोई सामान्य प्लेन नहीं था बल्कि ये यू एस का एफ 4 क्वासोर फाइटर बोम्बर प्लेन था जो 75 साल पहले 1945 में जापान पर हमले के लिए भेजा गया था। प्लेन के रिकोर्ड के हिसाब से कंकाल जॉन मैकग्राथ थे, जो फाइटर प्लेन के पायलट थे। जॉन मैकग्राथ का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ ये पता चला था लेकिन कहां गिरा ये किसी को नहीं मिला।

Exit mobile version