हिमाचल के चुनावो के लिए बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अभी 62 केडिकेट की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक सी एम जय राम ठाकुर को सिराज से चुनाव लडेंगे।
हिमाचल में 12 नवंबर को है वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर की वोटिंग के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। घंटो चली संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लिस्ट पर मुहर लगाई गई है। पहली लिस्ट में सतपाल सत्ती, सी एम जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा तीनो का नाम जारी कर दिया है।
पांच महिलाओ को मिला टिकट
घंटो चली बैठक के बाद बीजेपी ने 62 उम्मीदावरो की लिस्ट जारी कर दी है। जिन 62 उम्मीदावरो की लिस्ट जारी हुई उनके पांच महिलाओ के बीजेपी ने उम्मीदवारी दी है। इनमें चंबा से इंदिरा कपूर, इंदौरा से रीता धीमान , रीना कश्यप रोहडू से, शाहपुरा से मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी और पच्छाजद से रीना कश्यप पर पार्टी ने भरोसो जताया है।
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की 62 विधानसभा क्षेत्रों में घोषित किए प्रत्याशी।
सभी उम्मीदवारों को अग्रिम शुभकामनाएं।#हिमाचल_में_फिर_भाजपा pic.twitter.com/PPelv0cbuH
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 19, 2022
छह सीटो पर प्रत्याशियो का ऐलान बाकी
हिमाचल की बची छह सीटो पर प्रत्याशियो के नामो का ऐलान अभी नही किया गया है। उम्मीद है कि इन नामो को लेकर जल्दी ही सहमति बन जाएगी। इऩ छह सीटो से कुल्ल की पांच सीटे शामिल है। आइए जानते है कि बीजेपी ने किस विधानसभा सीट से किसको मैदान में उतारा है।
ग्यारह मौजूदा विधायको को कटा टिकट
बीजेपी की मैरथन बैठक में लगातार जीतने वाले चेहरे पर मंथन चल रहा था। मंगलवार देर रात तक चली बैठक के बाद बीजेपी ने 62 लोगो की लिस्ट जारी । इस लिस्ट के मुताबिक 11 मौजूदा विधायको का टिकट काटा गया है। दऱअसल एंटि इन कंबैसी के चलते पार्टी ने विधायको की सीटो में भी बदलाव किया है। पार्टी ने दो मौजूदा मंत्रियो की सीटो को भी बदल दिया है। पार्टी को उम्मीद है कि नए चेहेर मैदान में लाने से चुनाव जीतना आसान हो सकता है और पुराने चेहरो की सरकार की एंटी इनकमबैसी को भी खत्म किया जा सकता है। जाने किसे कहां से पार्टी ने उतारा है मैदान में
कांग्रेस ने भी जारी की लिस्ट
वहीं कांग्रेस ने भी हिमाचल के लिए 46 उमीदवारो की लिस्टजारी कर दी है औऱ 22 सीटो पर पेंच फंसा है।
हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग है। इसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे आऐंगे।