Himachal Election-2022 बीजेपी उम्मीदवार की दुकान से 14 लाख जब्त

Himachal BJP Candidate Cash

इलेक्शन ऑब्जर्वर और पुलिस ने की कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान से पहले कांगड़ा जिला के बैजनाथ से मौजूदा विधायक ओर बीजेपी प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। एफएसटी की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान ये राशि पकड़ी। वहीं बरामदगी की भनक लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुल्ख राज प्रेमी की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने मुल्ख राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। गुस्साए कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझ गए और पुलिस की गाड़ी भी रोक दी है।
बता दें जब्त की गई नकद राशि मुल्ख राज प्रेमी की मिठाई की दुकान से पकड़ी गई। इसे लेकर दुकान के मालिक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह पैसा कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से इतनी नकदी यहां पर रखी गई। बता दें चुनाव के दौरान 10 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी साथ ले जाने पर प्रतिबंध रहता है। वहीं प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोला जाता है। इतनी नकदी साथ रखने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती है।

EVM में कैद होगा 412 उम्मीदवारों का भाग्य

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवर सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। प्रदेशभर में 7884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहा मतदात अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। बता दें प्रदेश में कुल 55 लाख 92828 मतदाता हैं। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 75ण्57 प्रतिशत मतदान हुआ था। ये 2012 के विधानसभा चुनावों में 73ण्5 प्रतिशत मतदान से ज्यादा था।

ये भी पढे़ं-

Himachal Pradesh Election-2022, 68 सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केन्द्रों पर लगी मतदाताओं की कतार

https://liveindia.news/himachal-pradesh-election-2022/

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिएए मतदान जारी

इस बार राज बदलेगा या रिवाज

हिमाचल प्रदेश का अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है। यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया है। राज नहीं, रिवाज बदलेंगे। यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे। फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है। जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों की दिल जीतने की कोशिश
2017 के विधानसभा चुनाव में 19 महिला प्रत्याशी थीं। 2012 में 34 ने दावेदारी की थी। इस बार सिर्फ 24 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने महिला मतदाताओं को लुभाने का काम किया है। पार्टी ने महिलाओं को लुभाने के लिए एक घोषणापत्र भी जारी किया है। बीजेपी ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने और 8 लाख नौकरियों का वादा किया है। जबकि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली और एक लाख रोजगार और 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड दिए जाने का वादा किया है। एक लाख रोजगार देने का वादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से किया गया है।

दांव पर लगी कई दिग्गजों की साख

विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी की साख दांव पर है। पार्टी अपने विकास के एजेंडे की दम पर दोबारा जीत की उम्मीद कर रही है। जबकि विपक्षी कांग्रेस मतदाताओं से चार दशक पुरानी पार्टी को फिर वापसी का आग्रह कर रही है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समेत 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

ये भी पढे़ं-

हिमाचल विधानसभा चुनाव:भाजपा को सत्ता परिवर्तन का भय

https://liveindia.news/himachal-pradesh-assembly-election-2022/

Exit mobile version