झारखंड में विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है । सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की गई। पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM में कैद वोट की गिनती होगी. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 41 सीट जितना आवश्यक है ।
झारखंड में कांटे का मुकाबला
बरहेट से हेमंत सोरेन आगे
सरायकेला से चंपई ने बनाई बढ़त
सत्तारुढ झामुमो फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं एनडीए का दावा है कि सरकार उसकी बनेगी।
झामुमो फिर से जीत दर्ज करती है तो यह सत्ता में उसकी वापसी होगी। हालांकि सभी की नजरें नतीजों पर है।थोड़ी देर में साफ हो जायेगा की सरकार किसकी बन रही है । कौन झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
पोस्ट बैलट में बरहेट सीट से हेमंत तो सरायकेला विधानसभा सीट से चंपई आगे चल रहे हैं। झारखंड में पोस्ट बैलट की गिनती जारी है। इसमें बरहेट विधानसभा सीट से cm हेमंत सोरेन तो वहीं चंपई सोरेन सरायकेला से आगे चल रहे हैं।