अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी की तबीयत मंगलवार से बिगड़ गई है और अभी उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का नाम यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर है। हीरा बा वह 100 वर्ष की हैं। फिलहाल, अस्पताल ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी की है, उसके मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। उन्हें बुधवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हीरा बा इसी साल 18 जून को 100 वर्षों की हुई हैं। पीएम मोदी मां के बेहद करीब हैं और लगभग अपने हर जन्मदिन पर उनसे मिलने जाते हैं। हीरा बा गांधीनगर में रहती हैं, जहां पीएम मोदी के भाई का परिवार रहता है।
अभी हाल ही में यानी 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने हीरा बा व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंची थीं।
पीएम मोदी और मां की है गहरी बांडिंग
पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि उनके लिए मां केवल एक शब्द नहीं बल्कि धैर्य, भरोसा और विश्वास का प्रतीक है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है। उन्होंने यह भी कहा था कि मां सिर्फ शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व भी गढ़ती है।
हीरा बा के पिछले जन्मदिन पर लिखे एक ब्लॉग में पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी मां साफ-सफाई को लेकर बेहद जागरूक रहती हैं।