छोटी दिवाली पर भारत की “हार्दिक” जीत

टीम इंडिया ने किया पाक को परास्त

टीम इंडिया ने किया पाक को परास्त

भारत में एक दिन पहले मनाई दीपावली

दीपावली के एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान की टीम को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले में परास्त कर दिया। टीम इंडिया ने मैच की अंतिम गेंद पर चार विकेट से मैच जीताकर यह साबित कर दिया है कि उसका कोई सानी नहीं है। टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत में एक दिन पहले ही दीपावली सा माहौल बन गया। क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की। जम्मू-कश्मीर में छोटी दीपावली जैसा माहौल दिखाई दिया। शहरों ही नहीं गांवों में भी आतिशबाजी की गई। क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर भारतीय तिरंगा लेकर आ गए और आतिशबाजी करते हुए छोटी दीपावली मनाई। युवाओं की टोली भारतीय तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल पड़ी और झूमती-गाती हुई इंडिया इंडिया के नारे लगाना शुरू हो गई। यहीं आलम शहर के अन्य बाजारों और मोहल्लों में भी देखने को मिला।

बता दें भारत को जीत के लिए 160 रन चाहिए थे और उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी पवेलियन लौट लिए थे लेकिन चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली आखरी तक जमे रहे। इस खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। जिसमें 53 गेंदों का सामना कर छह चौके और चार छक्के लगाए।

वहीं हार्दिक पंडया भी कोहली का बखूबी साथ देते नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों पर 113 रनों की साझेदारी की। और टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया। बता दें टीम इंडिया के चार विकेट महज 31 रन पर गिर गए थे।  कोहली और हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों पर 113 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया।

रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उसे मनमाफिक शुरुआत दी। खासकर अर्शदीप सिंह ने जिन्होंने पाकिस्तान के दोनों मुख्य बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन पहुंचाया। वहीं शुरुआती झटकों से उबरते हुए पाक के शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के दम पर वापसी कर रहा था लेकिन मोहम्मद शमी ने वापसी की और अहमद को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया।

पंड्या ने झटके तीन विकेट

शमी के बाद हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदों की धार दिखाई और तीन अहम विकेट चटकाए। जिससे पाकिस्तान की टीम कमजोर हो गई। बल्ले से 37 गेंदों पर शानदार 40 रनों का योगदान देने वाले पंड्या ने गेंद से भी कमाल करते हुए चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

रोहित ने कंधे पर कोहली को उठाया

टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत मिली। ऐसे में कोहली ने हमेशा की तरह अपने अंदाज में जश्न मनाया। वह जमीन पर घूंसे मारते नजर आए। अपनी आक्रामकता दिखाई। उसी समय पर मैदान पर रोहित ने कोहली को कोहली को पहले गले लगाया और फिर कंधे पर उठाया। बच्चे की तरह वह कोहली को कंधे पर लटकाए घूमने लगे। मैदान पर जीत का यह नजारा किसी भी फैन को भावुक करने के काफी है।

पवैलियन में थे 90 हजार दर्शक

आस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मैच को देखने के लिए 90 हजार दर्शक पहुंचे थे। वहीं आखिरी ओवर में हॉटस्टार पर 1.6 करोड़ लोग मैच देख रहे थे। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में भारत को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 16वें ओवर में छह रन बने और इसके बाद 17वें ओवर में छह रन बने।

शुरुआत में बैकफुट पर रही पाक टीम

मैच में शुरुआत में पाकिस्तान की टीम बैकफुट में दिख रही थी, लेकिन इफ्तिखार-मसूद ने अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई। इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 31 रन के अंदर भारत के चार विकेट गंवा गिरा दिए और पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी हो गई। विराट और हार्दिक ने शतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला।

Exit mobile version