राहुल के खिलाफ हेट स्पीच क्या इन नेताओं की मानसिकता पर सवाल नहीं खड़े होते ?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले बीजेपी और सहयोगी दल के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक पुलिस से शिकायत की। दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ शिकायत की। माकन ने कहा- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसलिए कुछ लोग देश में शांति भंग करने की कोशिश में जुटे हैं। कांग्रेस ने दिल्ली ही नहीं मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बीजेपी के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच
देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
4 नेताओं की पुलिस से शिकायत
अठावले बोले- राहुल का पासपोर्ट हो रद्द
बीजेपी सांसद का बयान
‘राहुल की जीभ जला देनी चाहिए’
एक तरफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी और उसके एक अन्य सहयोगी दल के नेता बयान पर बयान दिए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं। उनका पासपोर्ट रद्द होना चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने कहा राहुल गांधी की जीभ काट लेनी चाहिए। इन्हीं बयानों पर
सियासत गरमा गई है। क्या यह बेमतलब भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं या इसके पीछे कोई राजनीतिक खेल है। साथ ही साथ यह भी कि कांग्रेस को क्यों लगता है कि विदेश में राहुल गांधी की ओर से जो बयान दिये गये हैं वे भारत की गरिमा गिराने वाले नहीं हैं। क्या राहुल के उस बयान से विदेशों में भारत छवि को चार चांद लग रहे हैं। बयान पर बवाल! क्यों मच रहा है।
राहुल गांधी की ओर से विदेश में दिए गए बयान को लेकर अब भी देश में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं के इन बयानों पर कांग्रेस न सिर्फ मुकदमें दर्ज करा रही है बल्कि देश भर में विरोध प्रदर्शन भी कर रही है। एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेता जो बयान पर बयान दिए जा रहे हैं। पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के उस बयान की बात करते हैं। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी आतंकवादी बताया है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेता अजय माकन खुद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ शिकायत की।
राहुल का पासपोर्ट रद्द होना चाहिए—रामदास अठावले
लेकिन इस सब के बावजूद बयानों में कमी नहीं आई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं। उनका पासपोर्ट रद्द होना चाहिए। राहुल की जीभ काट लेनी चाहिए— अनिल बोंडे वहीं बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने तो यह तक कह दिया कि राहुल की जीभ काट लेनी चाहिए। दरअसल अजय माकन को लगता है कहा-जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसलिए कुछ लोग देश की शांति भंग करने की कोशिश करने में जुट गये हैं।