आम तौर पर सरकार वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देती है, लेकिन अगर हम कहे की पेड़ो को पेंशन मिलती है तो आप क्या कहेंगे. सुनकर हैरान मत होइए, क्योंकि ये सच है. हरियाणा सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से नई योजना शुरू की गई है जिसके तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेड़ो को राज्य सरकार द्वारा 2500 रूपए पेंशन दी जाएगी.हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्राणवायु देवता स्कीम के तहत 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन देने का फैसला लिया है.इसके साथ ही हरियाणा पेड़ो को पेंशन देने वाला देश का इकलौता राज्य बन गया है.
पेड़ो को दी जा रही पेंशन
हरियाणा ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्राण वायु देवता योजना शुरू की है, जिसक तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेड़ो की देखभाल के लिए हरियाणा सरकार द्वार 2500 रूपए पेंशन दी जाएगी. हरियाणा सरकार ने इसके लिए राज्य के लिए 3500 से अधिक पेड़ो को चुन भी लिया है. पेंशन की राशि उन किसानों की खाते में भेज दी जाएगी जिनकी जमीन पर पेड़ लगा है.
प्रदूषण की समस्या का हल
अक्सर किसान कुछ पैसों के लिए पेड़ो को काटकर बेच देते है. ऐसे में माना जा रहा है कि खट्टर सरकार की योजना से पेड़ो की कटाई पर रोक लगेगी. साथ ही इस योजना से प्रदूषणा की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा सहित आस पास के राज्य प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे है. ऐसे में यह योजना फायदेमंद साबित हो सकती है, एक्सपर्ट्स भी बताते है कि अगर पेड़ो की कटाई पर रोक लगेगी तो वायु की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
बेहद आसान है प्रक्रिया
हरियाणा राज्य पिछले प्रदूषण की समस्या झेल रहा है. इसी समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार अब पौधारोपण के कार्यक्रमों पर ज्यादा जोर दें रही है. जनता को पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए जागरूक किया जा रहा है. राज्य सरकार ने पेड़ो को पेंशन दिलवाने की योजना की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है. वन मंत्री का कहना है कि अगर आपके घर या खेत में भी 75 साल से अधिक उम्र का पेड़ है तो अपने जिले के वन अधिकारी पास जाएं और पेड़ का पंजीयन करवाएं . राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए अभी तक 3500 से अधिक पेड़ो को चुना जा चुका है.