हरियाणा चुनाव परिणाम 2024 LIVE: जानें रुझानों में सही साबित हो रहे एग्जिट पोल,
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता की जंग,फंसी कई दिग्गजों की सीट
5 अक्टूबर को किए गए मतदान के बाद हरियाणा में अब वोट की गिनती की यानी काउंटिंग शुरू हो चुकी है। हरियाणा में वोटों की गिनती के रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। ऐसा लगता है मानो हरियाणा में एग्जिट पोल सही साबित होने वाले हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी को विपक्ष में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। चुनाव के रुझानों में बीजेपी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा में दरअसल इस बार चुनाव में मुकाबला सीधे-सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पिछले दिनों 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। अब वोटों की गिनती के रूझान के साथ ही नतीजों बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है।
हरियाणा में लहर बीजेपी के खिलाफ
इधर इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना-यूबीटी ने हरियाणा में बीजेपी के पिछड़ने और कांग्रेस के रुझानों में बाधक बनाए रखने पर खुशी जताई। उसके नेता संजय राउत ने कहा वैसे तो हरियाणा में जब तक पूरे परिणाम नहीं आ जाते अनिश्चितता बनी रहेगी लेकिन राज्य में जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ऐसी ही स्थिति बनी ही रहेगी। उन्होंने कहा हरियाणा में लहर बीजेपी के खिलाफ नजर आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर कहा कि उन्होंने अपनी जीत और सरकार बनाने के लिए सभी इंतजाम कर लिए थे। लेकिन इस बार चुनाव में पूरे समय हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर नजर आई। बीजेपी के खिलाफ यह लहर परिणाम में भी और रुझानों में भी कायम है । संजय रावत ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि हरियाणा ही नहीं कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में भी अपनी सरकार बनाएगी। इसके अलावा बीजेपी को हरियाणा जम्मू कश्मीर और आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा।
हरियाणा में निर्दलीयों ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं। जिन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल की है उनमें अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चित्रा सरवारा, कालका से गोपाल सुखोमाजरी, गन्नौर विधानसभा सीट से देवेंद्र काद्यान, हिसार सीट से सावित्री जिंदल और बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून शामिल है जो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं।