हरियाणा विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में खत्म होता कांग्रेस का 10 साल का
वनवास, क्या एक सही साबित होंगे एग्जिट पोल या बीजेपी सरकार बचाने में रहेगी कामयाब
हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हो चुका है। मतदान की बात कई एग्जिट पोल जारी हुए। जिनमें 10 साल बाद हरियाणा की सत्ता में कांग्रेस की वापसी होते दिखाई दे रही है। कांग्रेस को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में EXIT POLLS में मिल रही बड़ी बढ़त मिल सकती है। हरियाणा में राज्य की सभी 90 सीटों पर शनिवार 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए। मतदान खत्म होते ही चुनाव मैदान में उतरे राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो गया। अब 8 अक्टूबर मंगलवार के दिन हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव की मतगणना कराई जाएगी। इसके बाद खुलासा होगा कि राज्य में किस दल की सरकार बन रही है लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स पर भरोसा करें तो हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है।
यानी 2024 कांग्रेस के लिए शुभ साबित हो सकता है। उसे हरियाणा में 10 साल बाद सत्ता में वापसी का मौका मिल सकता है।
हालांकि यह केवल एग्जिट पोल्स हैं। 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम जब सामने आएंगे तो नतीजे इससे उलट भी हो सकते हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट हरियाणा विधानसभा के चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी का कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी के बीच रहा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 90 में से 89 विधानसभा सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प रहा। दरअसल हरियाणा में जहां बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश करती नजर आई तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस इस बार अपने 10 साल के वनवास को खत्म करने के लिए सियासी दांव खेलते हुई नजर आ रही थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री सीएम नायब सैनी के साथ-साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ही नहीं विनेश फोगाट, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत किस्मत भी
दांव लगी नजर आई नजर आई।
हरियाणा चुनाव को लेकर विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल में एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी होते नजर आ रही है। एग्जिट पोल हरियाणा विधानसभा चुनाव की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस को विजयी होते दिख रहे हैं।
एक एजेंसी ने बीजेपी को
बीजेपी– 15-29, तो वहीं कांग्रेस को 44-54, जेजेपी– 0-1 विधानसभा सीट पर जीत दिखाइए। वहीं आईएनएलडी– 1-5, आम आदमी पार्टी को– 0-1, अन्य– 4-9 सीट पर विजई होते दिखाई दे रहे हैं।
एक और एजेंसी की एग्जिट पोल रिपोर्ट बताती है
बीजेपी– 22-32, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस– 50-64, जेजेपी– 0-0, आईएनएलडी– 0-0, अन्य– 2-8
सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं।
तीसरी एजेंसी के एग्जिट पोल में
बीजेपी कोई इस बार 27-35, कांग्रेस51 से 61, जेजेपी 0-0, आईएनएलडी 3-6
जीत दिखाई दे रही है।
अन्य एजेंसी ने
बीजेपी को 20-32, कांग्रेस 49-61, जेजेपी 0-1, आईएनएलडी 2-3, अन्य को 3-5
जीत हासिल होते दिखाया है। एजेंसी ने अपने सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीट मिलने का अनुमान जताया है। दूसरी और सत्ताधारी बीजेपी को विधानसभा की 15-29 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। आईएनएलडी को 1-5 सीट और जेजेपी और एएसपी को 0-1 सीट मिलने की संभावना है। सरकार संभलने वाली BJP बहुमत के लिए जरूरी विधानसभा की 46 सीटों के आंकड़े से इस बार दूर दिख रही है। BJP इस बार दूसरे नंबर पर रह सकती है।