Haryana Assembly Elections : आधी आबादी के भरोसे दोनों दल…जानें क्या आधी आबादी के सहारे पार होगी ‘सियासी नाव’…!

रियाणा विधानसभा चुनाव : आधी आबादी के भरोसे दोनों दल…जानें क्या आधी आबादी के सहारे पार होगी ‘सियासी नाव’…!

हरियाणा में आधी आबादी के सहारे पार होगी ‘सियासी नाव’…!
अतिथि शिक्षकों ने की स्कूल शिक्षा मंत्री की सिंधिया से शिकायत

जानें खरगे के लेटर पर क्यों हो रही सियासत…नड्डा के जवाब से प्रियंका क्यों ति​लमिलाईं
खरगे के लेटर वार में अब प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर प्रियंका ने पोस्ट किया है। क्या कहा है पोस्ट में जानेंगे। इससे पहले बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को पत्र लिखा था, लेकिन पत्र का जवाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिया गया है।जिस पर सियासत गरमा गई है। दरअसल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे की तरफ से लिखे गये पत्र को ‘असफल प्रोडक्ट’ को बाजार में फिर से उतारने का प्रयास बताया।

प्रियंका के निशाने पर नड्डा क्यों
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए बीजेपी के जेपी नड्डा पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने लिखा कि पीएम ने नड्डा जी से पत्र क्यों लिखवाई। पीएम खुद जवाब देते और क्या क्या लिखा प्रियंका गांधी ने यह भी बताएंगे।

खरगे का लेटर वार
नड्डा का करारा जवाब
नड्डा के पत्र पर नाराज प्रियंका
कहा- पीएम खुद जवाब देते
‘नड्डा जी से क्यों लिखवायी चिट्ठी’

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की अनर्गल और हिंसक बयानबाज़ी के मद्देनज़र काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के जीवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए। उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। लेकिन उसका जवाब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया। इधर प्रियंका गांधी को नड्डा का जवाब अच्छा नहीं लगा। प्रियंका गांधी ने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए नड्डा पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने लिखा- उन्होंने स्तरहीन और आक्रामक किस्म का जवाब भेजा है। नड्डा जी को एक वरिष्ठ नेता का निरादर करने की क्या जरूरत थी? पीएम की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों, बराबरी के संवाद और बुज़ुर्गों के सम्मान में होती तो इस पत्र का जवाब वह खुद देते।

नड्डा की नजर में कौन है कांग्रेस का ‘फेल प्रोडक्ट’
ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता है नड्डा जी अपने जवाब में ऐसा क्या लिख दिया। जिससे प्रियंका गांधी इतना भड़क गईं। खड़गे के पत्र के जवाब में नड्डा ने पत्र लिखा और राहुल गांधी को फेल्ड प्रोडक्ट बताते हुए खरगे को इसे फिर लॉंच करने की कोशिश बताया। आपने राजनीतिक मजबूरी के चलते जनता की ओर से बार-बार नकारे गए अपने फेल प्रोडक्ट को एक बार फिर से polish कर बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र देश के पीएम को लिखा है। उस पत्र को पढ़ कर मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं।

नड्डा ने लिखा ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र में आप राहुल गाँधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझ कर नजरअंदाज किया है। इसलिए मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है। नड्डा ने आगे लिखा कभी देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत ही अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया। जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया हो,डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी मानसिकता से पूरा देश वाकिफ हो, उस राहुल गाँधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?

Exit mobile version