हर्षित का ड्रीम डेब्यू पहले ही मैंच में तूफान बने Harshit Rana

हर्षित का ड्रीम डेब्यू पहले ही मैंच में तूफान बने हर्षित राणा

हर्षित राणा ने T20 के मैंच में डेब्यू कर सुर्खियां बटौर ली हैं ऑलराउंडर शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेलने वाले हर्षित राणा ने इसे सपने जैसा डेब्यू बताया. हर्षित राणा ने कहा, ‘यह मेरे लिए अब भी एक सपने जैसा डेब्यू है. जब शिवम दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कनकशन सब्सटीट्यूट बनूंगा. यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था दरअसल भारत ने इंग्लैंड को पुणे में 15 रन से चौथा टी-20 हरा दिया। इसी के साथ टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज भी जीत ली। इंग्लैंड को 2014 में आखिरी सीरीज जीत मिली थी। भारत से कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए। इसी ने जीत-हार का फर्क भी पैदा किया हर्षित राणा ने इस मैच को पलटकर रख दिया और 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर भड़के कि कैसे एक पार्ट टाइम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया

Exit mobile version