हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी नहीं आई काम मुंबई की करारी हार
RCB को दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फ्रेंचाइजी कहा जाता है। इसने मुंबई इंडियंस को 10 साल के बाद वानखेड़े स्टेडियम में हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12 रन से करीबी मुकाबले में जीत मिली है। मैच नंबर-20 में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे. कोहली और रजत पाटीदार ने फिफ्टी जड़ी थी. मुंबई को जीत के लिए 222 रन बनाने थे. लेकिन मुंबई 209 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. RCB के गेंदबाज़ों ने धैर्य, रणनीति और हिम्मत से मुकाबला संभाला और आखिरी ओवर तक खेल को खींचते हुए शानदार 12 रन से जीत अपने नाम की। ये सिर्फ अंक तालिका में दो पॉइंट्स नहीं थे – ये थी उस टीम के संघर्ष की जीत, जिसने अपने हर फैन का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया