G -20 बैठक के लिए गुरूग्राम में लाए गए फूल पौधों की चोरी वीडियो वायरल

Hariyana Video viral

क्या कोई चोरी करने 40 लाख की गाड़ी से आएगा। सुनकर भरोसा नहीं हो रहा होगा। लेकिन ये सच है। ये घटना है हरियाणा के गुरूग्राम  की। गुरूग्राम के शंकर चौर पर चालीस लाख की गाड़ी रूकी और फिर चोरी हो गई।

किसी चीज की चोरी हुई है

गुरूग्राम से चालीस लाख की गाड़ी आकर शंकर चौर पर रूकी और उस गाड़ी से दो लोग उतरे। गाड़ी से उतरकर लोगों ने चौराहे पर सजे गमले उठा लिए और गाड़ी की डिक्की में डाल लिए.। ये गमले खास किस्म के पौधों के थे और चौराहे पर सजाए गए थे खास मेहमानों के स्वागत के लिए।

गाड़ी का नंबर वीआईपी है

गमले ले जाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गाड़ी का नंबर साफ दिखाई दे रहा है। गाड़ी का नंबर वीआईपी है और उस पर कई सारे चालान पेंडिंग बताए जा रहे हैं। चौक पर खड़ी गाड़ी और गमला उठाने का वीडियो बीजेपी हरियाणा के प्रवक्ता रमन मलिक ने  अपने अकाउंट से ट्वीट किया औऱ प्रशासन से कारवाई की  मांग की। उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। हांलाकि शिकायत के बाद गाड़ी के नंबर के हिसाब से गाड़ी मालिक की पहचान हो चुकी है।

 

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन आया हरकत में

गाड़ी में गमले उठाकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रसासन हरकत में आया। प्रशासन ने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की । शिकायत DLF फेज 3 थाने में की गई है।

खास सजावट के लिए थे गमले

गमले खास किस्म की सजावट के लिए थे। गुरूग्राम में G20 की बैठक होनी है। उसी की तैयारियों के लिए शहर को सजाया जा रहा है। शहर को सजाकर खास मेहमानों को इंप्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं पौधे चोरी की घटना पर गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के ज्वाइंट CEO ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत की गई है। पुलिस इसमें जांच करके एक्शन लेगी।

 

Exit mobile version