होली का त्योहार आ चुका है। मित्रों की मंडली जब रंग लेकर निकलती है तो उनसे बचना नामुमकिन है, लेकिन आप अपने बालों को जरुर होली के रंग में बर्बाद होने से बचा सकती हैं। होली खेलने से पहले आप अपने बालों की खास केयर करेंगी तो पछताना नहीं पड़ेगा।
आइये जानते हैं खास टिप्स जिसे फॉलो कर आप अपने बालों को होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं। रंगों के त्योहर होली पर बालों को नुकसान न हो इसके लिए पहले से ही इनकी सही तरह से देखभाल करना आवश्यक है।
दरअसल होली में रंग खेलने से पहले अगर बालों की सहीं केयर न की जाए तो अलग अलग रंग की वजह से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। साथ ही बालों से जुड़ी गंभीर समस्या भी खड़ी हो सकती है। अगर आप अपने बालों को नुकसान से बचाना चाहती हैं तो होली में रंग खेलने से पहले और रंग खेलने के बाद में इस टिप्स को फॉलो करतीं हैं तो आपकी जुल्फें भी हमेशा की तरह लहराती रहेंगी।
होली का रंग खेलने से पहले ये काम करें
होली के दिन रंग खेलने से पहले आप अपने बालों को कलर से बचाने के लिए पहले से ही अच्छी तरह से तेल लगा लें। बालों में तेल लगाने से आपके बालों पर एक तरह से प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है। इसके साथ ही बालों पर रंग के जमने की समस्या से भी निजात मिलती है। रंग भी एक दो बार नहाने से ही आसानी से बालों पर से निकल जाता है।
बाल होली के रंग की वजह से खराब और डैमेज न हो इसके लिए बालों को बांधकर चोटी बना सकती हैं। जिससे स्कैल्प पर रंग के जमने की समस्या थोड़ी कम हो जाएगी। अगर आप होली खेलने से पहले बालों को स्कार्फ, दुपट्टा या कैप से ढक लेती हैं तो भी आपके बार सुरक्षित रहेंगे। रंग सीधे बालों की स्कैल्प पर नहीं लगेगा साथ ही, बालों को भी नुकसान नहीं होगा।
होली में रंग खेलने के बाद करें ये काम
होली खेलने के बाद बालों से रंग को साफ करना किसी मशक्त से कम नहीं होता है। ऐसे में आप पहले हल्का गुनगुना पानी से अपने बालों को धोएं। इसके बाद अच्छी कंपनी का माइल्ड शैम्पू लगाकर इसकी मदद से बाल धोएं। बालों में नमीं खत्म न हो इसके लिए आप अच्छे हेयर कंडीशनर का भी उपयोग कर सकतीं हैं।
होली खेलने के बाद बालों पर नारियल तेल भी अप्लाई कर सकती हैं जिससे ड्राईनेस के साथ ही बालों में खुजली और सिर की त्वचा में जलन की समस्या पैदा न हो। होली खेलने के बाद भूलकी भी हीटिंग टूल्स का उपयोग न करें। ऐसा करने से आपके बाल ड्राई तो होंगे ही यह डैमेज भी हो सकते हैं।…प्रकाश कुमार पांडेय