लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा। इसके लिए 5 मई को प्रचार थम जाएगा। ऐसे में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी क्रम में गुना लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा अशोकनगर के लिए एतिहासिक दिन है।
- कांग्रेस चाहती है मुगलों की तरह कांग्रेस लगाना
- योगी आदित्यनाथ का दावा यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे
- बीजेपी मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीत रही है
- अशोकनगर में सिंधिया के समर्थन में गरजे योगी
- विरासत टैक्स यानी औरंगजेब का जजिया कर!
- पूरा हुआ 500 साल का इंतजार,अयोध्या में रामलला विराजे
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आजादी के पहले से 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन केन्द्रीय विमानन मंत्री रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संख्या में 150 तक पहुंचा दिया। सारथी तो ऐसा ही होना चाहिए। यूपी के विकास के लिए सिंधिया परिवार ने भी योगदान दिया है। जिसके लिए वे आभार जताने अशोकनगर आए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा देश में चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। देश में संकल्प दिखाई दे रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हुए हैं। 2014 के पहले तक आतंकी हमले होते थे, पाकिस्तान आए दिन भारत में आतंकियों को भेजता था, लेकिन 2014 के बाद जब से मोदी सरकार बनी है, एक पटखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सबसे पहले कहता है उसका इसमें हाथ नहीं है। यह पाकिस्तन इसलिए सफाई देता है कि कहीं देर न हो जाए। कहीं लेने के देने न पड़ जाए क्योंकि यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं है, कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है। आज नया भारत बन रहा है। 10 साल में उतना काम हो गया जितना सो साल में नहीं हुआ।
पहले लोग भूखो मरते थे, आज 80 करोड़ लोग फ्री में राशन की सुविधा का लाभ ले रहे है। 60 करोड़ लोग आयुष्मान योजना से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस विरासत पर टैक्स लगाने की बात कर रही है। कांग्रेस सरकार में आई तो आपकी पैतृक संपत्ति पर कांग्रेस जजिया कर लगा देगी। यूपी के सीएम ने कहा आपने मुगलों का क्रूर बादशाह तो देखा और सुना ही होगा। मुसलमानों में भी कोई अब ओरंगजेब नाम अपने बच्चों का नहीं रखता। उस समय ओरंगजेब ने एक कर लगाया था, जजिया कर कहा गया। वहीं अब कांग्रेस भी भारत में सरकार बनने पर जजियाकर लगाने की बात करती नजर आ रही है यह है विरासत टैक्स।
राजमाता में मन में था लोगों के लिए स्नेह
यूपी के सीएम योगी ने कहा 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। उन्होंने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास और उसका संघर्ष बहुत पुराना है। श्री राम लला के मंदिर को बनाने की खातिर राजमाता सिंधिया पूरे समय अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रहीं। सीएक योगी ने कहा देश समाज और जनता के लिए राजमाता के हृदय मन में आपार वात्सल्य था। वे सचमुच में ही राजमाता थीं।
सीएम योगी ने तोड़ा अशोकनगर का मिथक
गुना के अशोक नगर का मिथक तोड़ते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में सभा की। इस दौरान सीएम योगी ने अपने अंदाज में ही राम मंदिर मुद्दे को लेकर मुगलों और कांग्रेस को लताड़ा। साथ ही योगी ने पाकिस्तान समेत कांग्रेस के विरासत टेक्स को जजिया कर करार दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 और मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीत रही है।