Gujrat Election : कभी भी आ सकती है गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट, पीएम मोदी भी बैठक में पहुंचे

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अब कभी भी बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पीएम मोदी भी पहुंच चुके हैं।

इन दिग्गजों ने चुनाव लड़ने से किया मना

मीटिंग से पहले ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल और सीनियर विधायक भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। सभी ने एक सुर में कहा कि अब युवाओं को मौका देने की जरूरत है।

देर रात हो सकता है टिकटों का ऐलान

बुधवार रात को दिल्ली में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हो गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस समेत कमेटी के सभी सदस्य पार्टी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि देर रात तक टिकटों का ऐलान हो सकता है।

रूपाणी और पटेल ने कही ये बात

बैठक से पहले ही पूर्व सीएम रूपाणी और नितिन पटेल ने पार्टी व कार्यकर्ताओं को ये कहकर चौंका दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे। उन्होंने कहा कि उनकी जगह युवाओं को मौका मिले। हालांकि, चर्चा है भी है कि पार्टी ने इन दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देकर विधानसभा चुनाव से दूर किया है। विजय रूपाणी को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई थी। नितिन पटेल को भी दूसरे राज्य में बड़ी जिम्मेदारी देकर गुजरात चुनाव से दूर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव:भाजपा अब भी मोदी शाह के भरोसे

ऐसे ही अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version