Gujrat Election 2022:जानें कौन हैं -गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

जयंती पटेल

गुजरात का चुनावी रण तैयार है। इस रण में कौन किसके सामने है कौन किसके खिलाफ लड़ रहा है, और कौन पार्टी से बगावत कर रहा है ये सभी जानकारियां सभी को पास हैं। आइए हम आपको बताते है कि गुजरात के रण में कई करोड़पति है लेकिन इन सबमें सबसे अमीर कौन है। गुजरात के रण में सबसे अमीर प्रत्याशी है जयंती पटेल।

कौन है जयंती पटेल

मनसा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार है जयंती पटेल। जयंती पटेल 2022 के चुनावों में गुजरात की सबसे अमीर उम्मीदवार है। जयंती के भरे नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी संपत्ति 661.29 करोड़ रूपए है। इस संपत्ति को जयंती पटेल ने अपने हलफनामे में घोषित किया है। 2012 और 2017 के नामांकन पत्रों को मुताबिक जयंती पटेल गुजरात के सबसे अमीर प्रत्याशी है।

गांधीनगर में रहता है जंयती पटेल का परिवार

जयंती पटेल की उम्र 64 साल है। जंयती के मुताबिक वो तीन दशकों से रियल स्टेट का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने और उनके बेटे ने ये कारोबार स्थापित करने मे बहुत मेहनत की है। जयंती का परिवार गांधीनगर के नाभोई में रहते हैं। पटेल के बेटा पंकज और बेटी प्रिंयका। पटेल जनसंघ के जमाने से बीजेपी से जुड़े हैं।

पटेल के परिवार के पास कितनी संपत्ति

पटेल की घोषित संपत्ति के मुताबिक वो 661.29 करोड़ के मालिक हैं। उनकी व्यक्तिगत वार्षिक आय 44.22 लाख रूपए है और उनकी पत्नी की वार्षिक आय 62.7 लाख है। उनकी पत्नी के पास 1.2 करोड़ के जेवर हैं तो वहीं जयंती पटेल के पास 92.4 लाख रूपए के आभूषण है। परिवार पर कुल देनदारी 233.8 करोड़ रूपए है।

मनसा सीट पर कब हैं चुनाव

मनसा सीट पर पहले चरण में वोटिंग है। वोटिंग एक दिसंबर को होगी। गुजरात में इस बार दो चरणों में वोटिंग होगी जिसमें पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है तो दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को।

Exit mobile version