Gujrat Election 2022: बारह सीटों पर बागी बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का गणित

गुजरात विधानसभा चुनाव

 

गुजरात में चुनावी शोर अपने चरम पर है। बीजेपी, कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी और औवेसी ने भी ताल ठोक ऱखी है। मैदानी प्रचार में जुबानी जंग भी जोरों पर है। एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोपों का दौर जारी है। दो चरणों के चुनावों में दूसरा चरण सत्ताधारी बीजेपी के लिए दिक्कत देने वाला हो सकता है। इसकी वजह बीजेपी के बागी है। बागियों में पूरी 12 सीटों पर बीजेपी की जीत के गणित को बिगड़ा दिया है। आइए समझते हैं कैसे-

गुजरात बीजेपी ने निकाला 12 बागियों को

गुजरात बीजेपी ने बागी 12 उम्मीदवारों को निकाल दिया है। बीजेपी ने बताया कि ये बागी उम्मीदवार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में है। दरअसल दूसरे चरण की वोटिंग के लिए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। पार्टी से टिकट नहीं मिला लिहाजा बीजेपी के इन बागी उम्मीदवारों ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया। पार्टी को उम्मीद थी  कि मनाने पर बागी मान जाऐंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी के बागी मैदान में डटे रहे। ये बागी अब बीजेपी की हार जीत में बड़ा खेल कर सकते हैं।

कौन-कौन बागी है मैदान में

बीजेपी के पूरे एक दर्जन बागी मैदान में है। इन बगियों में से सभी उत्तर और मध्य गुजरात से खड़े हो रहे है। इनमें मौजूदा विधायक मधु श्रीवास्तव, माओजी देसाई धनेरा, लेबजी ठाकोर ,पूर्व विधायक दीनू पटेल,पूर्  विधायक धवल सिंह जाला के अलावा कुलदीप सिहं राउट सावंली खाटू भाई पागी एस.एम.खांट, जे पी पटेल लूनावाड़ा , रमेश जाला, रामसिंह ठाकोर अमरीश जाला शामिल हैं। बीजेपी ने बकायदा प्रेस रीलिज में इस बात को लिखा  कि अब इन सभी को बीजेपी से निकाल दिया गया है।

उत्तर और सेंट्रल गुजरात में बीजेपी है मजूबत

सर्वे रिपोर्ट्स बताती है कि गुजरात चुनावों में उत्तर और सेंट्रल गुजरात में बीजेपी की स्थिति मजबूत है। उत्तर गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गृहक्षेत्र है। यहां पिछली दो बार से बीजेपी का प्रर्दशन कांग्रेस के तुलना में बेहतर नहीं रही। यही वजह है कि इन क्षेत्रों में बीजेपी ने अपनी पकड़ को और मजबूत किया। लेकिन अब बागियों के चलते बीजेपी कि सीटों पर अगर कोई असर पड़ता है तो ये पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

पहले चरण में भी बागियों पर हुई थी कारवाई

पहले चरण में भी बीजेपी ने सात बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाय़ा था। दूसरे चरण पांच दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होनी है । इससे पहले बीजेपी ने 12 बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। हांलाकि पार्टी ने बागियों पर कारवाई की है लेकिन ये बागी कहीं न कहीं बीजेपी के उम्मीदवार के हार जीत के समीकरणों को प्रभावित जरूर कर सकते हैं।

 

 

Exit mobile version