गुजरात में चुनावी शोर जोरों पर है। एक दिसंबर को पहले चरण औऱ पांच दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग है। आइए समझते हैं गुजरात विधानसभा की VIP सीट , इन सीटों से राज्य के राजनैतिक समीकरण भी तय होते हैं।
मणिनगर
गुजरात की मणिनगर सीट 1990 से लगातार बीजेपी के खाते में रही। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव लड़ा और गुजरात के मुख्यमंत्री बने। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सीट पर 2002,2207,और 2014 में जीत दर्ज कराई थी। वर्तमान में इस सीट पर सुरेश पटेल बीजेपी का नेत्तृत्व कर रहे हैं।
गोधरा
गोधरा कांड के समय से ही विवादों में रहा है। इस सीट पर 2 लाख 79 हजार मतदाता हैं, जिनमें से 72 हजार मतदाता मुस्लिम हैं। इसलिए यहां के निकाय चुनाव में एआईएमआईएम को 7 सीटें हासिल हुई थी। हांलाकि इस सीट पर बीजेपी के ही विधायक है। गोधऱा कांड के बाद से गोधरा के नतीजों पर सबकी नजर होती है।
खंभालिया
खंभालिया सीट पर आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ईशुदानी गढ़वी इस सीट से इतिहास रचने की उम्मीद लेकर मैदान में हैं। इस सीट पर अहिर वोट सबसे ज्यादा हैं। अब तक के इतिहास में केवल एक बार ही गैर अहीर प्रत्याशी की जीत हुई। इस बार यहां आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे ईसुदानी गढ़वी का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम मदान और बीजेपी के मुलु बेरा से होगा।
सूरत
सूरत सीट पर आम आदमी पार्टी , बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सूरत वैसे तो बीजेपी का गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार सूरत में आप भी बीजेपी को टक्कर दे रही है। निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के 27 प्रत्याशी नगर सेवक बने। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को इस सीट पर कमजोर नहीं माना जा सकता ।
घाटलोदिया
घाटलोदिया सीट अहमदाबाद जिले की सीट है। इस सीट से गुजरात के दो मुख्यमंत्री जीतकर आए, इसलिए ये सीट अपना महत्तव रखती है। इस सीट पर आनंदी बेन पटेल और भूपेन्द्र पटेल जीत दर्ज करा चुके हैं। इस बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस सीट से मैदान में है। सीट पर पाटीदार वोटों की बहुलता है।
मोरबी
मोरबी लंबे समय से बीजेपी की गढ़ है। हाल ही में नदी पर बने केबल पुल के टूटने के बाद मोरबी सुर्खियों में आया। मोरबी पर बीजेपी 1995 से लेकर अब तक जीत हासिल करती आ रही है। इस सीट पर भी पाटीदार वोट ज्यादा हैं। 2017 के चुनावों में पाटीदार आंदोलन के चलते कांग्रेस ने अच्छे खासे वोट हासिल किए लेकिन बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया से तीन हजार 419 वोटों से हार गई।
द्वारका
द्वारका की सीट पर इस बार बीजेपी की जीत आसान दिख रही है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पबुभा मानके को कभी हार नहीं मिली।इस सीट पर पबुभा ने 7 बार जीत हासिल की है।
उत्तर जामनगर
गुजरात चुनावों में ये सीट सुर्खियों में है। इस सीट पर सेलिब्रेटी चेहरे के कारण सीट चर्चा में बनी हुई है। इस सी पर क्रिकेटर रवीन्द्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जड़ेजा चुनवा लड़ रही हैं। रिवाबा बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं उनकी ननद नयना बा जड़ेजा अपनी ही भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं। रिवाबा को सीधी टक्कर कांग्रेस के बिपेन्द्र सिंह से मिल रही है।
दानीलिम्दा
दानीलिम्दा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिर्जव है। इस सीट पर कांग्रेस ने2012 और 2017 में जीत हासिल की थी। इस चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस,बीजेपी, आप और एआईएमआईएम चारों के प्रत्याशी मैदान में है, इसलिए मुकाबला बहुत रोचक है।
वीरमगाम
वीरमगाम सीट गुजरात के अहमदाबाद जिले में आती है। इस सीट पर पाटीदार आंदोलन के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल बीजेपी की ओर से मैदान में है। 2017 में कांग्रेस को इस सीट पर जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे लखाआई भारवाड़ को ही टिकट दिया है तो वहीं आप की तरफ से कुवरजी ठाकोर मैदान में है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस सीधे मुकाबले में है। इस सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि सीट से हार्दिक पटेल मैदान में है।