Gujrat Election 2022: अमित शाह का दावा गुजरात में खाता नहीं खोल पाएगी “आप” केजरीवाल का दावा सरकार बना रही है “आप”

गुजरात चुनाव 2022

गुजरात चुनावों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी “आप” खाता नहीं खोल पाएगी। ये दावा किया है देश के गृहमंत्री अमित शाह ने। शाह ने एक समाचार ऐजेंसी को दिए इंटरव्यू मे कहा कि गुजरात चुनावों में “आप” को एक भी सीटें नहीं मिलेगी।

अमित शाह का दावा- खाता नहीं खोल पाएगी “आप”

गुजरात के प्रथम चरण की वोटिंग के पहले अमित शाह ने बड़ा दावा किया। शाह ने आप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकारी सभी दलों को है लेकिन जनता उस पार्टी को कितना स्वीकार करती है ये चुनावी नतीजे बताते हैं। शाह का दावा है कि गुजरात की जनता के दिलो-दिमाग में “आप” पार्टी कहीं नहीं है। शाह ने कहा कि 8 दिसंबर के नतीजों में हो सकता है कि “आप” पार्टी का खाता ही नहीं खुल सके। गुजरात में आज भी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है।

केजरीवाल का दावा सरकार बना रही है “आप”

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि- उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। यही कारण है कि बीजेपी बौखलाई है। केजरीवाल पहले ही दावा कर चुके है कि उनकी पार्टी 92 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। केजरीवाल की माने तो कांग्रेस को इस बार एक भी सीट नहीं मिलेगी। जब केजरीवाल ने ये दावा किया तब देशभर के मीडिया की सुर्खियों में आ गए।

 

केजरीवाल पर कांग्रेस ने किया हमला

 

केजरीवाल के दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि –कांग्रेस केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से ज्यादा सीटें ला रही है। कांग्रेस ने दोहराया कि गुजरात के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है और  इस बार के चुनावों में कांग्रेस की परफार्मेन्स पहले से बेतहर होगी।

आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से चुनाव बने दिलचस्प

गुजरात विधनासभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने चुनावों को दिलचस्प बना दिया. “आप”की मौजूदगी से चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया। कई सीटों पर आप बीजेपी को सीधे चुनौती दे रही है। इसमें सौराष्ट्र की सीटों के साथ साथ सूरत की  भी दो सीटें शामिल हैं।

“आप” के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया की सीटों पर प्रचार और बयानबाजी दोनों दिलचस्प हैं।

8 दिसंबर को हैं नतीजे

गुजरात मे पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है तो दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को । चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आऐंगे। 8 दिसंबर को साफ होगा कि किस पार्टी के दावों में कितना दम निकला।

 

Exit mobile version