Gujrat Election 2022 –जडेजा की पत्नी रिवाबा और बहन नैना में होगा मुकाबला

Gujrat Election 2022

रवीन्द्र ,रिवाबा और नेना जडेजा

ननद-भाभी के झगड़े हिदुंस्तान के किस घर में नहीं होते। लेकिन भारतीय क्रिकेटर के इस परिवार के झगड़े को पर सभी निगाहें टिकी है।  एक सेलिब्रेटी परिवार की ननद-भाभी का ये झगड़ा पूरा देश देख रहा है क्योंकि क्रिकेटर के घर का ये झगड़ा सियासी पिच पर जो हो रहा है।

 गुजरात के इस चुनाव में भाभी को हराने में जुटी ननद

गुजरात की जामनगर सीट से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जड़ेजा को प्रत्याशी बनाया है। रिवाबा ने आज अपना नामांकन भी भर दिया है। नामांकन भरने के साथ ही उनकी ननद और रवीन्द्र जड़ेजा की बहन नैना ने अपनी भाभी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नैना ने भाभी के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है। अटकलें है कि नैना कांग्रेस से मैदान में होगीं। नैना के टिकट की दावेदारी जताते हुए भाभी के खिलाफ प्रचार तेज कर दिया है। नैना का कहना है कि वो किसी भी हाल में अपनी भाभी रिवाबा को हार का मज़ा चखा के रहेंगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल गुजरात की जामनगर उत्तर सीट पर बीजेपी ने रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है वहीं अटकलें ही कि कांग्रेस नैना को उम्मीदवार बना सकती है।   नैना ने अपनी भाभी रिवाबा के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है। नैना की माने तो उनकी भाभी के पास किसी तरह का राजनैतिक अनुभव नहीं है इसलिए केवल सेलीब्रेटी होने के आधार पर वो जीत हासिल नहीं कर सकतीं है। नैना ने कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के  साथ साथ भाभी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समझने की कोशिश करते हैं कि राजनैतिक पिच पर जडेजा को पत्नी जीत दिलाऐंगे या बहन हार।

रिवाबा करणी सेना से जुड़ी

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा करणी सेना से जुड़ी रहीं। उनकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई राजकोट से पूरी की। रिवाबा तीन साल पहले बीजेपी से जुड़ी, बीजेपी ज्वाइन की। तभी से लगातार वो बीजेपी के लिए काम कर रहीं है । रिवाबा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता है और यही वजह है कि बीजेपी ने उनको जामनगर उत्तर से टिकट दिया है।

नैना कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता

जडेजा परिवार से जब रिवाबा ने बीजेपी ज्वाइन की उसी समय उनकी ननद नैना ने कांग्रेस ज्वाइन की। नैना अब खुलकर अपनी भाभी ऱिवाबा का विरोध कर रही हैं। उनका खुलकर विरोध कर रहीं है औऱ जनता से अपील कर रहीं है कि वो रिवाबा को वोट न दें।

रिवाबा के खिलाफ नैना के प्रचार से ये सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो रहा है।

 

 

Exit mobile version