गुजरात चुनाव 2022 -कौन होंगे मुख्यमंत्री के चेहरे

गुजरात विधानसभा

गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावों के ऐलान के साथ ही अगला सवाल जो सभी के मन में आता है कि आखिर राजनैतिक दलों की तरफ से सी एम का चेहरा कौन होगा। सत्ता हासिल करने वाला दल किसे मुख्यमंत्री बना सकता है। मुख्यमंत्री के चेहरे पर अगर बात करें तो

बीजेपी से भूपेंद्र भाई पटेल

वैसे तो गुजरात के चुनाव बीजेपी की तरफ से मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा ही होगा । ऐसे में मुख्यमंत्री के चेहरे की बात करें तो मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ही हो सकते हैं। पिछली बार 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। चुनाव से 15 महीने पहले विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव हुए थे। पार्टी ने जीतने के बाद उन्हें फिर से सीएम बनाया गया था।

भूपेन्द्र भाई पटेल

कांग्रेस से जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर

तकरीबन ढाई दशक से कांग्रेस गुजरात में विपक्ष में है। हांलाकि पिछले चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीटों का अंतर केवल 20 ही रह गया था यही वजह है कि कांग्रेस अब सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
कांग्रेस के नेता सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर का हो सकता है। ठाकोर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल, जिग्नेश मेवानी और कुछ अन्य नेता भी इस दौड़ में बने हैं।

जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर

 

आप से गोपाल इटालिया

गुजरात चुनावो में इस बार आप की एंट्री हो चुकी है। आप गुजरात में खासा जोर लगा रही है। दिल्ली के बाद पंजाब की जीत से फुलकर कुप्पा है। यही वजह है कि वो अब गुजरात से मैदान में है, जिसके चलते इस बार चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बन रहे हैं।
अगर पंजाब और दिल्ली की तरह गुजरात में आप ने कमाल कर दिया तो मुख्यमंत्री के तौर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष का नाम सबसे आगे है। पार्टी की तरफ से सबसे पहला सीएम नाम जो सामने आ रहा है वो है गोपाल इटालिया। इटालिया पाटीदार समुदाय के नेता हैं। गुजरात में पाटीदार वोट निर्णायक होता है। ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो इसमें गोपाल इटालिया के सिर ताज सज सकता है।

गोपाल इटालिया
Exit mobile version